Noida: संदिग्ध बैग की तलाशी लेने पर गार्ड को पड़ा भारी, आरोपियों ने पालतू कुत्ते से कटवाया

नोएडा के सेक्टर-39 कोतवाली क्षेत्र स्थित यूनिटेक कंपनी में कार्यरत सुरक्षा गार्ड को संदिग्ध बैग की तलाशी लेना महंगा पड़ गया। आरोपियों ने सुरक्षा गार्ड के ऊपर अपना पालतू कुत्ता छोड़ दिया। जिसके काटने से सुरक्षा गार्ड हरी सिंह घायल हो गए। दिल्ली में उपचार कराने के बाद उन्होंने सेक्टर-39 कोतवाली पुलिस से मामले की शिकायत की है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। सुरक्षा गार्ड हरी सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह सेक्टर-127 स्थित बख्तावरपुर गांव में रहते हैं। सेक्टर-98 स्थित पेंटा फोर सिक्योरिटी सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड में सुरक्षा गार्ड की नौकरी करते हैं।शनिवार दोपहर करीब एक बजे यूनिटेक कंपनी में ड्यूटी पर मौजूद थे, तभी कार में सवार होकर दो अज्ञात व्यक्ति आए। कार गेट के बाहर खड़ी कर कंपनी में प्रवेश करने लगे। इससे पहले उनके संदिग्ध बैग की तलाशी लेने के लिए कहा गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 02, 2023, 11:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida: संदिग्ध बैग की तलाशी लेने पर गार्ड को पड़ा भारी, आरोपियों ने पालतू कुत्ते से कटवाया #CityStates #Noida #UttarPradesh #DogAttack #NoidaPolice #SubahSamachar