Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में नहीं मिला प्रवेश, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने किया अतिथियों का अपमान

इंदौर में आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए आए प्रवासी भारतीयों को आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम में सभागार में प्रवेश नहीं दिया गया। इस पर प्रवासी भारतीय स्वयं को अपमानित महसूस करने लगे। कांग्रेस विधायक संजय शुक्ला ने इसकी निंदा करते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मांग की है कि वे प्रवासी भारतीयों से माफी मांगें। शुक्ला ने कहा कि प्रवासी भारतीय सम्मेलन को "अतिथि देवो भव" के नारे के साथ अतिथियों को देवता की संज्ञा देते हुए आयोजित किया गया। इस आयोजन में पहले ही दिन इन दूसरे देशों से आए भारतीय नागरिकों को पंजीयन कराने में पसीने छूट गए। इससे पहले उन्होंने अपने ही देश से पंजीयन करा लिया था। इस पंजीयन का शुल्क भी चुकाया जा चुका है। उसके बावजूद यहां आयोजन स्थल पर इन प्रवासी भारतीय नागरिकों को पंजीयन का प्रवेश पत्र हासिल करना मुश्किल हो गया। कई घंटे तक मशक्कत करनी पड़ी। शुक्ला ने कहा कि आज भी इन प्रवासी भारतीय नागरिकों के अपमान का सिलसिला जारी रहा। आज प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर इस सम्मेलन का औपचारिक उद्घाटन करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए थे। जिस सभागार में औपचारिक उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया जाना था उस सभागार में प्रवेश पाने के लिए जब सुबह 8:00 बजे से प्रवासी भारतीय पहुंचने लगे तो उन्हें कहा गया कि यह सभागार पूरा भर गया है। इसमें अब आपके लिए जगह नहीं है। अतिथि बोले-टीवी में भाषण सुनना होता यहां क्यों आते इन प्रवासी भारतीयों को बाद में कहा गया कि आप दूसरे हाल में बैठकर टीवी पर प्रधानमंत्री का भाषण सुन लीजिए। इस तरह के अपमानजनक व्यवहार से आहत प्रवासी भारतीयों ने साफ शब्दों में कहा कि यदि हमें टीवी पर ही भाषण सुनना होता तो हम अपने देश में अपने घर पर बैठकर सुन लेते। हम यहां तक चलकर क्यों आते प्रवासी भारतीयों ने उनके साथ अधिकारियों के द्वारा किए गए व्यवहार को अपमानजनक माना। अपनों को प्रवेश देकर भर दिए हॉल विधायक शुक्ला ने कहा कि अतिथियों के साथ इस तरह का व्यवहार निश्चित तौर पर बेहद शर्मनाक है। इस आयोजन में सरकार खुद पूरी ताकत से लगी थी, लेकिन आयोजन की बदइंतजामी सिर चढ़कर बोल रही है। आयोजन में यह स्थिति भाजपा के नेताओं को प्रवेश देकर हॉल भर दिए जाने के कारण बनी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 09, 2023, 17:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Indore: प्रवासी भारतीय सम्मेलन में नहीं मिला प्रवेश, कांग्रेस ने कहा- सरकार ने किया अतिथियों का अपमान #CityStates #MadhyaPradesh #Indore #PravasiBharatiyaSammelan #SubahSamachar