Ayodhya News: राम जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों के दर्शन करेंगे मेहमान
अयोध्या। ध्वजारोहण समारोह की तैयारियों को तेजी से अंतिम रूप दिया जा रहा है। अब तक छह हजार मेहमानों को समारोह का निमंत्रण पत्र भेजा जा चुका है। मेहमानों के लिए अयोध्या में 1600 से अधिक कमरे बुक कराए जा चुके हैं। समारोह के बाद सभी मेहमानों को राम मंदिर समेत परिसर के सभी मंदिरों में दर्शन कराया जाएगा। राम मंदिर के ट्रस्टी डॉ. अनिल मिश्र ने बताया कि मेहमानों के आवास, भोजन आदि की समुचित व्यवस्था की जा रही है। संघ की दृष्टि से बंटे चार प्रांतों के जो मेहमान आएंगे, उन्हें प्रांतवार बैठाया जाएगा। अलग-अलग प्रांतों के लिए अलग-अलग ब्लॉक बन रहे हैं। सबसे आगे का ब्लाॅक संत-धर्माचार्यों के लिए सुरक्षित किया जा रहा है। अयोध्या समेत पूर्वी उत्तर प्रदेश के करीब दो हजार से अधिक संत समारोह में शामिल होंगे। समारोह के बाद ब्लॉकवार मेहमानों को दर्शन कराया जाएगा। 22 जनवरी 2024 को हुए प्राण प्रतिष्ठा समारोह के बाद दर्शन के लिए मेहमानों की अचानक उमड़ी भीड़ से व्यवस्था खराब हो गई थी। उससे सबक लेते हुए इस बार ब्लॉकवार दर्शन कराने की योजना बनी है, ताकि सभी मेहमान सुगमता पूर्वक दर्शन कर सकें।डॉ़ अनिल ने बताया कि पूरे परिसर की साज-सज्जा की जा रही है। चारों प्रवेश द्वार की भव्य सजावट होगी। परिसर में चारों तरफ सड़कें बनकर तैयार हो चुकी है। परकोटा के अंदर के कोट यार्ड की हरियाली आकर्षित करेगी। फूलों से किस तरह परिसर को आकर्षक बनाया जाए, इसकी ड्राइंग बन रही है। अभी स्थायी फसाड लाइटिंग में दो से तीन माह का समय लगेगा, इसलिए अस्थायी प्रकाश व्यवस्था होगी जो परिसर को अद्भुत स्वरूप प्रदान करेगी। बताया कि कार्यक्रम का पूरा शेड्यूल दो-तीन में फाइनल हो जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 12, 2025, 19:55 IST
Ayodhya News: राम जन्मभूमि परिसर के सभी मंदिरों के दर्शन करेंगे मेहमान #GuestsWillVisitAllTheTemplesInTheRamJanmabhoomiComplex #SubahSamachar
