Bilaspur News: धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व नहीं, लोगों की अटूट आस्था है गुग्गा मेला

विधायक कटवाल ने किया गेहड़वीं के ऐतिहासिक गुग्गा मेला का समापनबोले, विकास की मिसाल के रूप में होगी आने वाले समय में गेहड़वीं की पहचान संवाद न्यूज एजेंसीबिलासपुर। झंडूता विधानसभा क्षेत्र के तहत गेहड़वीं का ऐतिहासिक गुग्गा मेला बुधवार को संपन्न हो गया। मेले के अंतिम दिन दंगल हुआ, जिसमें ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। समापन समारोह में झंडूता विधायक जीतराम कटवाल मुख्य अतिथि रहे। उन्होंने मेले और दंगल के सफल आयोजन के लिए मेला कमेटी, गेहड़वीं पंचायत के प्रतिनिधियों और लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में गेहड़वीं क्षेत्र की पहचान सांस्कृतिक धरोहर के साथ ही विकास की मिसाल के रूप में स्थापित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। विधायक ने कहा कि मेले और त्योहार हमारी समृद्ध संस्कृति के प्रतीक हैं। गुग्गा मेला केवल एक धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व नहीं, बल्कि यह लोगों की अटूट आस्था, परंपरा और सामाजिक एकता के दर्शन भी कराता है। मेले में आयोजित छिंज जैसे पारंपरिक खेल युवाओं को स्वस्थ जीवन जीने, प्रतिभा दिखाने और अनुशासन का संदेश देने का अवसर देते हैं। उन्होंने कहा कि समाज का अपनी संस्कृति और परंपरा से जुड़ा रहना विकसित और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना में विशेष महत्व रखता है। कहा कि झंडूता विधानसभा क्षेत्र में भी पिछले आठ वर्ष में 26 सड़कों का सुधार व विस्तार, 9 नए पुल और 18 पेयजल योजनाएं केंद्र सरकार के सहयोग से पूरी की गई हैं। इनमें गेहड़वीं क्षेत्र की रुक्मिणी कुंड और काहरवीं पेयजल योजनाएं भी शामिल हैं। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस केवल विकास कार्यों का झूठा श्रेय लेने तक सीमित है। उन्होंने युवाओं से अपील की कि वे शिक्षा, खेल और सामाजिक कार्यों में भाग लेकर आत्मनिर्भर और विकसित भारत अभियान का हिस्सा बनें।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 19:16 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Bilaspur News: धार्मिक और सांस्कृतिक पर्व नहीं, लोगों की अटूट आस्था है गुग्गा मेला #GuggaMelaIsNotAReligiousOrCulturalFestivalButPeopleHaveUnwaveringFaith #SubahSamachar