Gujarat: अमित चावड़ा बने विधायक दल के नेता, पांच बार के विधायक को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी
गुजरात में कांग्रेस ने मंगलवार को अमित चावड़ा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया। इसके अलावा शैलेश परमार उप नेता बनाए गए। अमित चावड़ा इससे पहले गुजरात कांग्रेस प्रमुख के रूप में कार्य कर चुके हैं। यह जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के महासचिव के सी वेणुगोपाल द्वारा गुजरात इकाई के प्रमुख जगदीश ठाकोर को लिखे एक पत्र से सामने आई। बता दें, गुजरात विधानसभा सचिवालय ने हाल ही में कांग्रेस को 19 जनवरी से पहले सदन में अपना नेता नियुक्त करने के लिए कहा था। पांच बार के विधायक हैं चावड़ा 46 वर्षीय अमित चावड़ा मध्य गुजरात के आणंद जिले से पांच बार के विधायक हैं। उन्होंने 2018 और 2021 के बीच राज्य इकाई के कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। पिछले साल दिसंबर में हुए विधानसभा चुनाव में चावड़ा ने आणंद की अंकलाव सीट से जीत हासिल की। इस चुनाव में उन्होंने भाजपा के गुलाबसिंह पाढ़ियार को हराया। उप नेता बनाए गए शैलेश परमार वहीं सदन में उप नेता बनाए गए शैलेश परमार की बात करें तो उन्होंने पिछले साल अपना चौथा चुनाव अहमदाबाद की दाणिलिमडा सीट से जीता था। अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित सीट पर परमार ने भाजपा के नरेश व्यास को हराया था। पिछले साल हुए चुनाव में भाजपा ने दर्ज की थी ऐतिहासिक जीत सत्तारूढ़ भाजपा ने पिछले महीने 182 सदस्यीय गुजरात विधानसभा के चुनाव में 156 सीटें जीतीं। मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस 17 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर रही। आम आदमी पार्टी ने पांच सीटें जीतीं, जबकि तीन सीटें निर्दलीयों के खाते में गईं। बाकी एक सीट पर समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2023, 17:41 IST
Gujarat: अमित चावड़ा बने विधायक दल के नेता, पांच बार के विधायक को कांग्रेस ने दी बड़ी जिम्मेदारी #IndiaNews #Gujarat #AmitChavda #GujaratCongress #CongressLegislaturePartyLeaderInGujarat #SubahSamachar