Lunawada Assembly Seat: यहां कांग्रेस के गुलाबसिंह ने दर्ज की जीत, जानें कैसे हैं इस सीट के चुनावी समीकरण

गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने नया रिकॉर्ड बना दिया है। 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में भाजपा के 156 प्रत्याशी चुनाव जीत गए। कांग्रेस को सबसे ज्यादा नुकसान उठाना पड़ा। कांग्रेस 77 सीटों से सीधे 17 पर आ गई। मतलब कांग्रेस को 60 सीटों का नुकसान उठाना पड़ा। वहीं, इस बार सरकार बनाने का दावा करने वाली आम आदमी पार्टी के केवल पांच प्रत्याशी ही चुनाव जीत पाए। एक सीट पर सपा उम्मीदवार विजयी हुए तो बाकी तीन सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीतीं। महिसागर जिले की लुनावाड़ा विधानसभा सीट पर कांग्रेस के गुलाबसिंह सोमसिंह चौहाण ने भाजपा के जिग्नेशकुमार अंबालाल सेवक को 26,620 वोटों से हरा दिया। भाजपा उम्मीदवार को 45,467 वोट जबकि को यहां 72,087 वोट मिले। तीसरे नंबर पर निर्दलीय जयप्रकाश पुरुषोत्तमभाई पटेल (जे.पी.) रहे। पटेल को 43,749 वोट मिले जो कुल वोट का 23.78 फीसदी रहा। यहां आप के उम्मीदवार समेत पांच की जमानत जब्त हो गई। वहीं, नोटा को यहां 3,288 वोट मिले। महिसागर जिले की दो सीटों पर भाजपा विजयी लुनावाड़ा सीट महिसागर जिले में आने वाली तीन सीटों में से एक है। इस जिले में कुल तीन ही सीटें हैं। इस विधानसभा चुनाव में जिले की दो सीटों पर भाजपा को जीत मिली है। वहीं, एक सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार जीतने में सफल रहा। 2017 में निर्दलीय को मिली थी जीत लुनावाड़ा सीट पर 2017 के विधानसभा चुनाव में निर्दलीय रतनसिंह राठौड़ को जीत मिली थी। इस चुनाव में इस सीट से भाजपा ने मनोज कुमार पटेल को अपना उम्मीदवार बनाया था। उन्हें रतनसिंह राठौड़ ने 3200 वोटों से हराया था। यहां कुल नौ उम्मीदवार मैदान में थे। इनमें से छह उम्मीदवारों की जमानत जब्त हो गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 23, 2022, 18:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Lunawada Assembly Seat: यहां कांग्रेस के गुलाबसिंह ने दर्ज की जीत, जानें कैसे हैं इस सीट के चुनावी समीकरण #IndiaNews #Gujarat #Election2022Result #GujaratElectionResult2022 #LunawadaResult #LunawadaSeatResult #LunawadaAssemblySeatResult #GujaratElection2022 #Election2022 #SubahSamachar