पुल हादसा: गुजरात सरकार ने मोरबी नगरपालिका को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न इसे भंग कर दिया जाए?
गुजरात के मोरबी में 30 अक्तूबर को हुए भयंकर पुल हादसे (Morbi bridge collapse) के बाद राज्य सरकार ने स्थानीय नगरपालिका को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। इस नोटिस में सरकार ने नगरपालिका से पूछा है कि कर्तव्यों का निर्वहन करने में विफल रहने के कारण इसे भंग क्यों नहीं किया जाना चाहिए।बता दें कि गुजरात के मोरबी में मच्छू नदी पर बना ब्रिटिश काल का पुल 30 अक्तूबर को ढह गया था, जिसमें 47 बच्चों सहित 140 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2023, 13:57 IST
पुल हादसा: गुजरात सरकार ने मोरबी नगरपालिका को भेजा कारण बताओ नोटिस, पूछा- क्यों न इसे भंग कर दिया जाए? #IndiaNews #National #SubahSamachar