Gujarat: आज नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण, मंत्री बनने वाले विधायक बोले- भाजपा में हर समुदाय का सम्मान
गुजरात में आज में आज नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा। गुरुवार को गुजरात सीएम भूपेंद्र पटेल को छोड़कर मंत्रिपरिषद के अन्य सभी मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था। आज नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण कार्यक्रम कुछ ही देर में शुरू हो जाएगा।शपथ ग्रहण समारोह को लेकर भाजपा विधायक लविंगजी ठाकोर ने कहा, 'आज मुझे मंत्रियों के शपथ ग्रहण समारोह का निमंत्रण मिला है, इसलिए मैं वहां आकर बहुत खुश हूं। पहले भी क्षत्रिय समुदाय के कई लोगों को मंत्री बनाया गया है और आज फिर से बनाया जाएगा। पार्टी जिसे भी मंत्री बनाएगी, हम बहुत खुश हैं। मुझे भाजपा पर पूरा भरोसा है, जो मेरा मानना है कि हर समुदाय का समान रूप से सम्मान करती है।' #WATCH | Gandhinagar, Gujarat: On swearing-in ceremony for the designated ministers in the Gujarat cabinet expansion, BJP MLA Lavingji Thakor says, quot;Today I received an invitation to the swearing-in ceremony of the ministers, so I am very happy to be therequot;He adds,… pic.twitter.com/Qy2aSV0QCOmdash; ANI (@ANI) October 17, 2025 मंत्रिपरिषद में फेरबदल पर भाजपा विधायक कन्हैयालाल किशोरी ने कहा, 'पार्टी ने हमें सुबह 11.30 बजे का समय दिया है, हम कार्यक्रम में शामिल होंगे। सभी विधायक और पार्टी कार्यकर्ता वहां मौजूद रहेंगे। हम नए मंत्रियों को बधाई देंगे। गुजरात और भी अधिक विकसित होगा।'
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 17, 2025, 10:07 IST
Gujarat: आज नई मंत्रिपरिषद का शपथ ग्रहण, मंत्री बनने वाले विधायक बोले- भाजपा में हर समुदाय का सम्मान #IndiaNews #National #Gujarat #GujaratGovernment #GujaratNewCabinet #SubahSamachar