Gujarat: गाजा पीड़ित बन मस्जिदों से जबरन वसूली करने वाले सीरियाई गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई
अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने गाजा पीड़ित बनकर मस्जिदों से जबरन वसूली करने वाले एक सीरियाई गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने अली मेघात अलजहर नाम के एक सीरियाई नागरिक को हिरासत में लिया है। वह टूरिस्ट वीजा पर भारत आया था। पूछताछ के दौरान पता चला कि वह इस पैसे का इस्तेमाल ऐशो-आराम की जिंदगी जीने में कर रहा था। अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के मुताबिक, पुलिस कार्रवाई के बाद उसके तीन साथी भूमिगत हो गए हैं। यह पता लगाने के लिए जांच चल रही है कि वसूले गए पैसे का इस्तेमाल किस काम में किया जा रहा था। मामले की जांच की जा रही है। अली मेघात अलजहर को हिरासत में लेने, काली सूची में डालने और निर्वासित करने की कार्रवाई की गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 23, 2025, 09:01 IST
Gujarat: गाजा पीड़ित बन मस्जिदों से जबरन वसूली करने वाले सीरियाई गिरोह का भंडाफोड़, क्राइम ब्रांच की कार्रवाई #IndiaNews #National #SubahSamachar