Gujrat: पर्चे-ब्लूटूथ का जमाना गया! अब AI की मदद से हो रही नकल; गुजरात के सूरत में पकड़े गए दो विद्यार्थी

AI: गुजरात के सूरत में एक विश्वविद्यालय में पढ़ रहे बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशन (बीसीए) के दो विद्यार्थियोंको सेमेस्टर परीक्षा के दौरान आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) टूल का उपयोग करके अपनी स्मार्टवॉच के माध्यम से नकल करते हुए पकड़ा गया। यह घटना बुधवार को वीर नर्मद दक्षिण गुजरात विश्वविद्यालय में हुई। यह राज्य में शायद पहली घटना है जहां छात्र एआई टूल्स और हाई-टेक गैजेट्स की मदद से परीक्षा में नकल करते पकड़े गए। विश्वविद्यालय के कुलपति किशोरसिंह चावड़ा ने बताया, "एक परीक्षा केंद्र के पर्यवेक्षक ने देखा कि बीसीए काएक छात्र और एक लड़की अपनी कलाई घड़ी से कुछ पढ़ रहे हैं। पर्यवेक्षक सतर्क हो गए क्योंकि ये विद्यार्थीसंदिग्ध हरकतें कर रहे थे।"

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 28, 2025, 15:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gujrat: पर्चे-ब्लूटूथ का जमाना गया! अब AI की मदद से हो रही नकल; गुजरात के सूरत में पकड़े गए दो विद्यार्थी #Education #National #Ai #Cheating #Exam #SubahSamachar