GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी जारी; पांच अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति
GUJCET 2025 Answer Key: गुजरात माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (GUJCET 2025) की अनंतिम उत्तर कुंजी जारी कर दी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट gsebservice.com. पर जाकर उत्तर कुंजी देख सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 23 मार्च को कुल 1,29,706 उम्मीदवारों के लिए किया गया था। गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन तीन पालियों में किया गया था। भौतिकी और रसायन विज्ञान खंड कठिनाई स्तर में मध्यम से कठिन थे। उत्तर कुंजी गणित (050), भौतिकी (054), रसायन विज्ञान (052), जीव विज्ञान (056) के लिए गुजराती, हिंदी और अंग्रेजी माध्यम में उपलब्ध है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Apr 01, 2025, 19:45 IST
GUJCET 2025: गुजरात कॉमन एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी जारी; पांच अप्रैल तक दर्ज कराएं आपत्ति #Education #National #Gujcet2025 #AnswerKey #SubahSamachar