Jammu News: सरहद पर उड़ा गुलाल, डीजे पर जवानों ने मचाया धमाल
संवाद न्यूज एजेंसी परगवाल। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 195वीं वाहिनी के जवानों ने परगवाल सेक्टर की अग्रिम सीमा चौकी पर शुक्रवार को उत्साह के साथ होली मनाई। इस दौरान एक-दूसरे को गुलाल लगाने के साथ डीजे पर जमकर धमाल मचाया। द्वितीय कमान अधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होली मिलन पर्व पर डीआईजी प्रभाकरण जोशी मुख्य रूप से उपस्थित थे। भारत माता के जयकारों के बीच अधिकारियों ने जवानों को रंग लगाया और मिठाइयां बांटी। जवानों ने अपने अधिकारियों के साथ डीजे की धुन पर थिरक कर खुशी व्यक्त की। बीएसएफ के डीआईजी ने कहा की बीएसएफ रक्षा की पहली पंक्ति है। हम भले ही अपने परिवार से दूर हैं, लेकिन ये जवान हमारे परिवार हैं। संजीव कुमार ने कहा कि होली खूबसूरत रंगों का त्योहार है। हम सीमाओं पर तैनात हैं, ताकि हमारे साथी नागरिक बिना किसी चिंता के जश्न मना सकें। यह हमारा छोटा सा परिवार है और हम अपने वर्दीधारी भाइयों के साथ होली मनाते हैं। दूसरी तरफ अन्य सीमा चौकियों पर भी होली पर्व धूमधाम के साथ मनाए जाने की सूचना है। इस मौके पर कंपनी कमांडर अमित कुमार, इंस्पेक्टर राजेश कुमार समेत कई अधिकारी और जवान मौजूद थे।कैप्शन 1परगवाल की सीमा चौकी पर जवानों के साथ नाचते डीआईजी प्रभाकरण जोशी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 16, 2025, 03:09 IST
Jammu News: सरहद पर उड़ा गुलाल, डीजे पर जवानों ने मचाया धमाल #GulalFlewOnTheBorder #SoldiersHadABlastOnDJ #SubahSamachar