Bareilly News: गुलाटी को बताया कई मौतों का जिम्मेदार, गैंगस्टर लगाने की मांग
बरेली। कैनविज कंपनी में 10 लाख रुपये निवेश करने वाले दंपती ने गुलाटी गैंग को कई लोगों की मौत का जिम्मेदार बताते हुए गैंगस्टर कार्रवाई की मांग की है। फिलहाल, पीड़ित दंपती की तहरीर पर बारादरी थाने में एक और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वीर सावरकर नगर निवासी बाबूराम ने बारादरी थाना प्रभारी धनंजय पांडेय को बताया कि केएम एसोसिएट्स का दफ्तर कन्हैया गुलाटी के घर में संचालित होता था। एक दफ्तर डीडीपुरम में भी था। कंपनी में कन्हैया गुलाटी, उसकी पत्नी राधिका गुलाटी और बेटा गोपाल गुलाटी शामिल हैं। बाबूराम के अनुसार, पूरे देश में करीब 50 लाख लोगों को कैनविज कंपनी से जोड़ा गया था। अरबों रुपये निवेश कराए गए हैं। अगस्त से किसी भी निवेशक को एक भी रुपये का भुगतान नहीं किया गया। केएम एसोसिएट्स में बाबूराम और उनकी पत्नी ने पांच-पांच लाख रुपये निवेश किए थे। बाबूराम ने आशंका जताई है कि गुलाटी गिरोह के लोग विदेश भाग सकते हैं। उन्होंने कंपनी की संपत्ति और बैंक खाते फ्रीज करने की मांग की। बाबूराम ने सीएम से गिरोह पर गैंगस्टर लगाते हुए पीड़ितों को उनकी रकम दिलाने की मांग की। इंस्पेक्टर धनंजय पांडेय ने बताया कि बाबूराम की शिकायत पर बारादरी थाने में कन्हैया गुलाटी, राधिका गुलाटी और गोपाल गुलाटी के खिलाफ एक और मामला दर्ज किया गया है। ब्यूरो
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 19, 2026, 06:08 IST
Bareilly News: गुलाटी को बताया कई मौतों का जिम्मेदार, गैंगस्टर लगाने की मांग #GulatiSaidResponsibleForManyDeaths #DemandToArrestGangster #SubahSamachar
