AMU: तमंचा लहराने वाला गाजीपुर का छात्र, कश्मीरी-गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट मामले में जांच टीम गठित
25 दिसंबर को गुस्साए कश्मीरी छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के शताब्दी गेट को बंद करके नारेबाजी और प्रदर्शन किया था। इसमें प्रॉक्टोरियल टीम के सामने कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के बीच झड़प हो गई थी। इस बीच एक छात्र ने तमंचा लहरा रहा है, जिसकी पहचान गाजीपुर के छात्र के रूप में हो चुकी है। एएमयू के एमएम हॉल में कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट और शताब्दी गेट पर प्रदर्शन के मामले में एएमयू इंतजामिया ने दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर दी है। कमेटी से एक सप्ताह में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। 24/25 दिसंबर 2022 की रात में एमएम हॉल में गाजीपुर के छात्र बैडमिंटन खेल रहे थे, तभी शोधार्थी कश्मीरी छात्र जिब्रान ने शोरगुल होने के चलते खेल खत्म करने के लिए कहा। इस पर जिब्रान और गाजीपुर के छात्रों के बीच बहस होने लगी और मारपीट हो गई थी। कश्मीरी छात्रों ने एएमयू के शताब्दी गेट को बंद करके प्रदर्शन किया था। एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था, जिसमें एक छात्र तमंचा लहराते हुए दिख रहा था। कश्मीरी और गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट के मामले में कुलपति ने दो सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है। कमेटी में विधि विभाग के समन्वयक प्रो. शकील अहमद और तिब्बिया कॉलेज के डॉ. फारूक अहमद डार हैं। कमेटी से एक हफ्ते में जांच रिपोर्ट मांगी गई है। -प्रो. मोहम्मद वसीम अली, प्रॉक्टर, एएमयू
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 01, 2023, 21:41 IST
AMU: तमंचा लहराने वाला गाजीपुर का छात्र, कश्मीरी-गैर कश्मीरी छात्रों के बीच मारपीट मामले में जांच टीम गठित #CityStates #Aligarh #UttarPradesh #AmuNews #AligarhMuslimUniversity #AmuKashmiriStudentNews #GhazipurAmuStudent #AmuViralVideo #SubahSamachar