MP Crime: गुना में कुएं से मिला अधेड़ का शव, हाथ-पैर बंधे मिलने से मची सनसनी; पुलिस से महिलाओं ने की हाथापाई
गुना जिले के मधुसूदनगढ़ थाना क्षेत्र के सीतलपुर गांव में मंगलवार सुबह उस समय अफरातफरी मच गई, जब ग्रामीणों ने कुएं में एक अधेड़ व्यक्ति का शव उतराता हुआ देखा। शव की पहचान नारायण सिंह खंगार (पिता मांगीलाल, निवासी सीतलपुर) के रूप में हुई। मृतक के हाथ-पैर रस्सी से बंधे मिले, जिससे हत्या की आशंका गहराती जा रही है। देरी से पहुंची पुलिस पर भड़के ग्रामीण घटना की जानकारी सुबह ही पुलिस को दे दी गई थी, लेकिन टीम के देर से पहुंचने पर ग्रामीणों में आक्रोश फूट पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की, वहीं कुछ महिलाओं ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी करते हुए उन्हें भगाने की कोशिश की। हालात को नियंत्रित करने में पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। यह भी पढ़ें-MP:अपहरण किया, मारा-पीटा फिर जबरन पिलाई पेशाब, मध्य प्रदेश से सामने आया दलित युवक के साथ बर्बरता का मामला पुलिस ने पहले शिकायत पर नहीं दिया था ध्यान गांव वालों का आरोप है कि नारायण सिंह ने कुछ लोगों के खिलाफ पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन पुलिस ने उस पर कोई कार्रवाई नहीं की। ग्रामीणों का कहना है कि अगर पुलिस ने समय पर कदम उठाया होता, तो यह दर्दनाक घटना टल सकती थी। लोगों ने मौके पर दोषियों की गिरफ्तारी और न्याय की मांग की है। रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद शव निकाला गया पुलिस ने शव को बाहर निकालने के लिए रेस्क्यू टीम की मदद से ऑपरेशन चलाया। पंचनामा कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी की जा रही है। फिलहाल मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है, जबकि घटनास्थल पर भारी पुलिस बल और ग्रामीणों की भीड़ बनी हुई है। यह भी पढ़ें-भस्म आरती से पहले मौत:अचानक गिरा महाकाल भक्त फिर न उठा, डॉक्टर ने बताया सच; कुछ घंटे पहले किया था यह काम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 20:48 IST
MP Crime: गुना में कुएं से मिला अधेड़ का शव, हाथ-पैर बंधे मिलने से मची सनसनी; पुलिस से महिलाओं ने की हाथापाई #CityStates #Crime #Guna #MadhyaPradesh #SubahSamachar