Guna News: प्रेम विवाह के बाद पत्नी को उठा ले गए घरवाले, मारपीट व लूट का आरोप, पीड़ित पति ने SP से मांगा न्याय

जिले की कुम्भराज तहसील के ग्राम सानई से एक गंभीर और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने अपनी पत्नी के अपहरण, मारपीट और लूट की शिकायत पुलिस प्रशासन से की है। पीड़ित पति दिलीप वास्त्री मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचा और आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई। पीड़ित दिलीप वास्त्री का कहना है कि उसने 8 नवंबर 2025 को खुशबू लोधा से आर्य समाज मंदिर, सिरोंज में प्रेम विवाह किया था। विवाह के बाद दोनों भोपाल में रह रहे थे। इस संबंध में उन्होंने पहले ही एसपी कार्यालय और सानई चौकी को लिखित सूचना दे दी थी। दिलीप का आरोप है कि शादी के बाद से ही खुशबू के परिजन उसे लगातार धमकियां दे रहे थे और उन्होंने उसके पैतृक घर पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया। दिलीप के अनुसार 17 जनवरी 2026 की रात मोहन लोधा, गोविंद, वीरम, रामलखन सहित 20 से अधिक लोग हथियार समेत उसके घर में घुस आए। आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और जबरन उसकी पत्नी खुशबू को अपने साथ ले गए। इस दौरान घर में रखे दो मोबाइल फोन और करीब 1 लाख 45 हजार रुपये नकद भी साथ उठाकर ले गए। ये भी पढ़ें:Dhar News:भोजशाला सत्याग्रह में पहुंचे सैकड़ों श्रद्धालु, बसंत पंचमी पर पूजा व नमाज बने प्रशासन के लिए चुनौती पीड़ित का कहना है कि घटना के बाद वह सानई चौकी और मृगवास थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचा लेकिन वहां उसकी रिपोर्ट नहीं लिखी गई। पुलिस ने यह कहकर मामला टाल दिया कि महिला अपनी मर्जी से गई है। लगातार सुनवाई न होने से परेशान होकर दिलीप ने अब पुलिस अधीक्षक से हस्तक्षेप की मांग की है। पीड़ित ने अपनी पत्नी को सुरक्षित वापस दिलाने, लूटी गई नकदी और मोबाइल की बरामदगी कराने तथा उसके घर से अवैध कब्जा हटवाने की मांग की है। इस मामले को लेकर पुलिस अधीक्षक अंकित सोनी का कहना है मामले में जांच की जा रही है जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2026, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Guna News: प्रेम विवाह के बाद पत्नी को उठा ले गए घरवाले, मारपीट व लूट का आरोप, पीड़ित पति ने SP से मांगा न्याय #CityStates #Guna #MadhyaPradesh #GunaNews #LoveMarriage #Wife'sAbduction #HusbandBeaten #RobberyAllegation #Kumbhraj #VillageSanai #PoliceAdministration #AryaSamajTemple #SpOffice #SubahSamachar