Guna: अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर गंभीर घायल, वनकर्मी जान बचाकर भागे
मध्यप्रदेश के गुना जिले में वन परिक्षेत्र में अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर हमला करने का मामला सामने आया है। हमले में डिप्टी रेंजर गंभीर घायल हो गए। लोगों के आक्रोश को देख अन्य वनकर्मी मौके से जान बचाकर भाग निकले। जानकारी के अनुसार मामला गुना जिले के कुंभराज क्षेत्र के नजदीक पागड़ीघटा गांव का है। बताया गया कि वन परिक्षेत्र के अधिकारी-कर्मचारी अतिक्रमण कर रहे लोगों को समझाइश देने पहुंचे थे। बंजारा समुदाय के लोगों और वन अमल के बीच इसी बात को लेकर बहसबाजी हो गई। बहस इतनी बढ़ी कि बंजारा समुदाय के लोगों ने अमले पर हमला कर दिया। वन अमले पर जमकर पत्थर बरसाए गए। डिप्टी रेंजर मुरारीलाल शर्मा गंभीर रूप से घायल हुए हैं। कुछ अन्य वन कर्मचारियों को मामूली चोटें आई हैं। वन अमले को मौके से जान बचाकर भागना पड़ा। घायल डिप्टी रेंजर को गुना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बीनागंज क्षेत्र के वन परिक्षेत्र अधिकारी सौरभ द्विवेदी ने बताया कि शनिवार को टीम वन विभाग की जमीन से अतिक्रमण हटाने कुंभराज क्षेत्र के पगड़ीघटा गांव गई थी। जहां विरोध करते हुए बंजारा समुदाय के 20 से 25 लोग जमा हो गए। उन्होंने वन विभाग की टीम पर हमला कर दिया। इन हमलावरों में महिलाएं भी थीं। वन विभाग के डिप्टी रेंजरमुरारीलाल शर्मा पर गोपन से हमला किया गया। हमले के बाद में पुलिस को सूचना दी गई है और उसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचा लेकिन तब तक यह सभी उपद्रवी मौके से भाग गए। पुलिस ने लगभग दो दर्जन से अधिक महिला और पुरुषों पर मामला दर्ज कर लिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 24, 2022, 20:39 IST
Guna: अतिक्रमण हटाने गए वन अमले पर लोगों ने किया हमला, डिप्टी रेंजर गंभीर घायल, वनकर्मी जान बचाकर भागे #CityStates #Guna #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar