Mexico Gunmen Fire: मेक्सिको में फुटबॉल मैदान पर बंदूकधारियों ने चलाई अंधाधुंध गोली; 11 लोग मारे गए, 12 घायल

मेक्सिको में गैंगवार का भयानक रूप देखने को मिला है। मध्य मेक्सिको में एक फुटबॉल मैदान पर बंदूकधारियों ने गोलीबारी की, जिसमें कम से कम 11 लोग मारे गए और 12 घायल हो गए। सलामांका के मेयर सीजर प्रीतो ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किए गए एक बयान में कहा कि बंदूकधारी एक फुटबॉल मैच खत्म होने के बाद आए थे। घटनास्थल पर 10 लोगों की मौत हो गई और एक की बाद में अस्पताल में मौत हो गई। मेयर ने बताया कि घायलों में एक महिला और एक नाबालिग भी शामिल हैं। प्रीतो ने कहा कि यह हमला शहर में "अपराध की लहर" का हिस्सा था और उन्होंने हिंसा को कंट्रोल करने के लिए राष्ट्रपति क्लाउडिया शिनबाम से मदद की अपील की है। घटना को लेकर गुआनाजुआतो राज्य के अभियोजक कार्यालय ने कहा कि वह जांच कर रहा है और इलाके में सुरक्षा बढ़ाने के लिए संघीय अधिकारियों के साथ संपर्क साधा गया है। बता दें कि पिछले साल गुआनाजुआतो में मेक्सिको में सबसे ज्यादा हत्याएं हुई थीं।यहां का एक लोकल गैंग जिसका नाम सांता रोजा डी लीमा है, उसमें और मेक्सिको के शक्तिशाली जलिस्को न्यू जेनरेशन कार्टेल के बीच लड़ाई चल रही है। (खबर अपडेट की जा रही है)

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 15:14 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Mexico Gunmen Fire: मेक्सिको में फुटबॉल मैदान पर बंदूकधारियों ने चलाई अंधाधुंध गोली; 11 लोग मारे गए, 12 घायल #World #MexicoGunmenFire #Mexico #MexicoGangWar #Crime #MexicoGangWars #MexicoShooting #MexicoShootingDeaths #मैक्सिको #मैक्सिकोमेंहत्या #SubahSamachar