Gupta Navratri: व्रज व सिद्धि योग में गुप्त नवरात्रि शुरू, माँ हरसिद्धि का विशेष पूजन-अर्चन कर की गई महाआरती

तंत्र-मंत्र व गुप्त साधना के लिए विशेष महत्व रखने वाली गुप्त नवरात्रि की शुरुआत आज (रविवार) माघ शुक्ल पक्ष की प्रथम तिथि रविवार से हो गई है। साधक नौ दिनों तक शक्ति की भक्ति करेंगे। इस बार गुप्त नवरात्रि का आगमन वज्र व सिद्धि योग में हुआ है। ज्योतिषाचार्य पं चंदनश्याम नारायण व्यास ने बताया कि माघ मास के शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा से नवमी तक गुप्त नवरात्रि मनाई जाती है। श्रीमद्भागवत महापुराण के अनुसार शक्ति पूजन के लिए विशेष तौर पर चार नवरात्रि बताई गई हैं, जिसमें दो गुप्त और दो प्रकट नवरात्रि हैं। गुप्त नवरात्रि माघ व आषाढ़ माह में तो वही प्रकट नवरात्रि चैत्र व अश्विन मास में होती हैं। इस बार अभिजीत मुहूर्त के समय सिद्धि योग का विशेष संयोग है। कलश स्थापना या व्रत संकल्प आरंभ करने से कार्य सिद्ध होते हैं, ऐसा शास्त्र भी बताता है। हरसिद्धि मंदिर में शुरू हुई साधना गुप्त नवरात्रि के दौरान गुप्त साधनाएं भी की जाती है। विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ श्री हरसिद्धि माता मंदिर में नौ दिनों तक माता का पूजन व श्रृंगार किया जाएगा। मंदिर के मंहत राजपुरी गोस्वामी ने बताया कि सिद्ध शक्तिपीठ होने से यहां गुप्त नवरात्र में आत्म कल्याण के लिए साधक माँ भगवती का अनुष्ठान व नियमित पाठ करेंगे। रविवार सुबह मंदिर में माता का विशेष पूजन अर्चन व महाआरती की गई। भक्तों द्वारा मंदिर परिसर स्थित दीप मालिकाओं को भी प्रज्जवलित किए जाएंगे। कार्य में सिद्धि के लिए शुरू हुए अनुष्ठान जो लोग कार्य व्यवसाय अथवा अन्य कारणों से साधना का लाभ नहीं ले पाते हैं, उन लोगों के लिए गुप्त नवरात्र का विशेष प्रकल्प शास्त्र में बताया गया है। इस दौरान कार्य में सिद्धि तथा सफलता की प्राप्ति एवं स्वास्थ्य लाभ के लिए पूजन-अनुष्ठान किए जाएंगे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 22, 2023, 13:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gupta Navratri: व्रज व सिद्धि योग में गुप्त नवरात्रि शुरू, माँ हरसिद्धि का विशेष पूजन-अर्चन कर की गई महाआरती #CityStates #Ujjain #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #SubahSamachar