Noida News: गुरुद्वारा कमेटी ने अजनाला में दूसरा राहत केंद्र शुरू किया
डेरा बाबा नानक में दस दिन से चल रहा है लंगर कैंपअमर उजाला ब्यूरोनई दिल्ली। पंजाब में बाढ़ प्रभावित इलाकों में दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने राहत कार्यों को और गति देते हुए अजनाला में दूसरा राहत केंद्र स्थापित किया है। इससे पहले डेरा बाबा नानक के डेरा पठाना गांव में दस दिनों से लगातार लंगर सेवा चलाई जा रही है।कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों ने बताया कि दिल्ली से बाकायदा स्टाफ भेजकर बाढ़ पीड़ितों के लिए लंगर सेवा के साथ-साथ पेयजल, दवा, सूखा राशन और अन्य जरूरी सामान पहुंचाया जा रहा है। दोनों पदाधिकारियों ने स्वयं अन्य सदस्यों के साथ प्रभावित गांवों में जाकर सहायता पहुंचाई और लोगों को भरोसा दिलाया कि किसी भी तरह की कमी नहीं आने दी जाएगी। दिल्ली की संगत पंजाब के लोगों की सेवा में पूरी तरह से समर्पित हैं। पानी उतरने के बाद भी राहत कार्य जारी रहेंगे और जरूरत का हर सामान उपलब्ध कराया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 04, 2025, 19:20 IST
Noida News: गुरुद्वारा कमेटी ने अजनाला में दूसरा राहत केंद्र शुरू किया #GurdwaraCommitteeStartsSecondReliefCentreInAjnala #SubahSamachar