Sonebhadra News: गुरेठ ने ओदार को दो-एक से हराकर जीता फाइनल मैच
स्वामी विवेकानंद बाल विद्या मंदिर ओदार परिसर में चल रहे वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बृहस्पतिवार को गुरेठ व ओदार की टीम के बीच हुआ। इसमें गुरेठ की टीम ने ओदार को 2-1 से पराजित किया। प्रतियोगिता में कुल 18 टीमों ने हिस्सा लिया। पहला सेमीफाइनल मैच गुरेठ और भवानीपुर के बीच खेला गया। इसमें गुरेठ ने 21-11 और 21-9 से दो सेटों में भवानीपुर को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया। दूसरा सेमीफाइनल अक्षयबर त्रिपाठी क्लब ओदार और डोरिहार के बीच खेला गया। त्रिपाठी क्लब ने डोरिहार को 21-19 और 21-15 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में गुरेठ व ओदार की टीम आमने-सामने रहीं। समापन अवसर पर हुई गोष्ठी में वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद भारत में नवजागरण के अग्रदूत थे। मुख्य वक्ता विहिप के केंद्रीय सह संगठन मंत्री अंबरीश ने कहा कि आज जरूरत है उस बुनियाद को और ठोस करने की। यह दायित्व युवा वर्ग का है। मुख्य अतिथि सांसद राम शकल ने कहा कि स्वामी जी के विचार सदैव प्रासंगिक रहेंगे। विधायक अनिल मौर्य ने भी संबोधित किया। अध्यक्षता सेवानिवृत्त पुलिस महानिरीक्षक केपी सिंह व संचालन गणेश देव पांडेय ने किया। इस मौके पर गंगासागर दुबे, तीरथराज, अजीत चौबे, करुणाकर पाठक, रामानंद पांडेय, हिमांशु सिंह, गजेंद्र सिंह, कैलाश सिंह आदि रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2023, 23:45 IST
Sonebhadra News: गुरेठ ने ओदार को दो-एक से हराकर जीता फाइनल मैच #Sport #GurethWonTheFinalMatchByDefeatingOdar2-1. #SubahSamachar