Gurugram News: गुरु द्रोणाचार्य रामलीला 22 से, कल होगा भूमि पूजन

गुरुग्राम। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में श्रीराम की लीलाओं के मंचन की तैयारियां विभिन्न रामलीला कमेटियों द्वारा की जा रही हैं। इसी क्रम में गुड़गांव गांव की श्री गुरु द्रोणाचार्य रामलीला कमेटी ने भी परंपरा को जीवित रखते हुए इस वर्ष भी अपनी भव्य रामलीला के मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कमेटी के सचिव रजनीश सैनी ने बताया कि बुधवार से भूमि पूजन के साथ मंच निर्माण का कार्य शुरू कर दिया जाएगा और आगामी 22 सितंबर से डॉ. आज्ञा राम के पीछे स्थित मैदान में रामलीला का भव्य मंचन शुरू होगा। रामलीला में विभिन्न पात्रों का किरदार निभाने के लिए कलाकार रिहर्सल में जुटे हैं। रामलीला के प्रधान रविन्द्र कटारिया और कथावाचक भास्कर सैनी ने बताया कि पात्रों द्वारा संवाद, संगीत और अभिनय का गहन अभ्यास आधी रात तक पूरी लगन से किया जा रहा है ताकि दर्शकों को एक अविस्मरणीय अनुभव प्रदान किया जा सके। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: गुरु द्रोणाचार्य रामलीला 22 से, कल होगा भूमि पूजन #GuruDronacharyaRamlilaFrom22nd #BhoomiPujanWillBeHeldTomorrow #SubahSamachar