Meerut News: गुरु एक्सीलेंस अवाॅर्ड, भोजपुरी सम्मेलन तक सुभारती के शिक्षकों की धूम

मेरठ। सुभारती विश्वविद्यालय के लिए रविवार का दिन गौरवपूर्ण उपलब्धियों से भरा रहा। विभिन्न संकायों के शिक्षकों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए अलग-अलग प्रतिष्ठित समारोहों में सम्मानित किया गया। एक भव्य समारोह में विश्वविद्यालय के कई शिक्षकों को गुरु एक्सीलेंस अवार्ड से नवाजा गया। पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग की डॉ. प्रीति सिंह और शैली शर्मा को शिक्षा के क्षेत्र में उनके नवाचार और समर्पण के लिए यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इसी पुरस्कार से सम्मानित होने वाले अन्य शिक्षकों में कंप्यूटर एप्लिकेशन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. शशिराज तेवतिया, शिक्षिका डॉ. अमृता चौधरी और वाणिज्य एवं प्रबंधन संकाय के शिक्षक डॉ. गौरव शर्मा शामिल रहे। इन सभी शिक्षकों को उनकी शिक्षण शैली, शोधपरक दृष्टिकोण और विद्यार्थियों के मार्गदर्शन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सम्मानित किया गया। पत्रकारिता विभाग के शिक्षक राम प्रकाश तिवारी को विश्व भोजपुरी सम्मेलन की गाजियाबाद इकाई द्वारा आयोजित एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें भोजपुरी भाषा और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए दिया गया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 23, 2025, 02:54 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: गुरु एक्सीलेंस अवाॅर्ड, भोजपुरी सम्मेलन तक सुभारती के शिक्षकों की धूम #GuruExcellenceAward #BhojpuriConference #SubhartiTeachers'Fame #SubahSamachar