Guru Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, जीवन में मिलेगी तरक्की
Guru Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत हिन्दू धर्म में एक महत्वपूर्ण व्रत है, जो विशेष रूप से भगवान शिव की पूजा के लिए किया जाता है। यह व्रत चैत्र माह के कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को मनाया जाता है। इस बार 27 मार्च 2025 को मनाया जाएगा। प्रदोष व्रत के दिन साधक भगवान शिव और उनके परिवार की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। इस दिन विशेष रूप से शिवलिंग का अभिषेक किया जाता है और महादेव से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उपवास और मंत्रों का जाप किया जाता है। Masik Shivratri 2025:चैत्र माह की मासिक शिवरात्रि कब इस बार बनेंगे दो शुभ योग, करें इन मंत्रों का जाप धार्मिक मान्यता के अनुसार, प्रदोष व्रत करने से व्यक्ति के जीवन में सुख-समृद्धि आती है और कारोबार में तरक्की होती है। इस दिन शिव तांडव स्तोत्र का पाठ करने से न केवल भय से मुक्ति मिलती है, बल्कि भगवान शिव की कृपा भी प्राप्त होती है। यह व्रत मानसिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का भी स्रोत माना जाता है। यहां पढ़ें सम्पूर्ण शिव तांडव स्तोत्र यहां। Pradosh Vrat 2025:मार्च माह का अंतिम प्रदोष व्रत कब जानें तिथि, पूजा मुहूर्त विधि और नियम
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 26, 2025, 12:11 IST
Guru Pradosh Vrat 2025: प्रदोष व्रत के दिन जरूर करें इस स्तोत्र का पाठ, जीवन में मिलेगी तरक्की #Religion #National #GuruPradoshVrat #GuruPradoshVrat2025 #ShivTandavStotra #ShivTandavStotraForSuccess #प्रदोषव्रत #ShivTandavStotramLyrics #ShivTandavStotramInHindi #PradoshVratImportance #SubahSamachar