गुरुग्राम हादसा: रफ्तार का कहर...पांच की माैत, आगरा के आदित्य और लावण्या की भी गई जान; परिवार में मचा कोहराम
गुरुग्राम-दिल्ली जयपुर हाईवे पर शनिवार सुबह झाड़सा फ्लाईओवर के पास हुए हादसे में जान गंवाने वाले आदित्य प्रताप घर के इकलौते बेटे थे। उनकी मौत की खबर मिलते ही परिजनगुरुग्राम के लिए रवाना हो गए। घर में सन्नाटा पसर गया। जज कंपाउंड स्थित अपार्टमेंट निवासी आदित्य गुरुग्राम में दोस्तों के साथ रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी कर रहे थे। पड़ोसियों ने बताया कि आदित्य के पिता यतेंद्र प्रताप सिंह गैंगस्टर कोर्ट में कार्यरत हैं। मां चित्रलेखा सरकारी अध्यापक हैं जबकि बहन सृष्टि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रही हैं। परिजन गुरुग्राम के लिए रवाना हो गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 28, 2025, 08:33 IST
गुरुग्राम हादसा: रफ्तार का कहर...पांच की माैत, आगरा के आदित्य और लावण्या की भी गई जान; परिवार में मचा कोहराम #CityStates #Agra #Gurugram #GurugramAccidentNews #TharAccidentGurugram #RoadAccident #SubahSamachar