पकड़ में आया 'तोता': पानी माफिया बनने की चाहत, 20 मामले दर्ज... इनाम भी है घोषित; दो साथियों संग पकड़ा गया

गुरुग्राम में अपराध शाखा ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए बदमाश सुनील उर्फ तोता समेत दो अन्य को गिरफ्तार किया है। तीनों लोगों को अवैध हथियारों के साथ पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो अवैध पिस्टल, एक देशी कट्टा, सात जिंदा कारतूस और एक कार बरामद की है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान सुनील उर्फ तोता (44 वर्ष), संदीप (29 वर्ष) और रोहित उर्फ कलिया के रूप में हुई है। प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि सुनील उर्फ तोता एक आदतन अपराधी है और वह संगठित गिरोह बनाकर अवैध हथियारों के बल पर मारपीट, लूटपाट जैसी वारदातों को अंजाम देता रहा है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों ने बताया कि बरामद किए गए हथियार सुनील उर्फ तोता ने गुरुग्राम से ही एक अन्य साथी से एक लाख रुपये में खरीदे थे। सुनील ने ही ये हथियार संदीप और रोहित को उपलब्ध कराए थे। आरोपियों ने यह भी खुलासा किया कि वे इन हथियारों के बल पर लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इसके अलावा, उन्होंने जिला गुरुग्राम में मारपीट कर फिरौती मांगने की एक वारदात को अंजाम देने का भी स्वीकार किया है। क्राइम ब्रांच ने धनवापुर गांव के कुख्यात गैंगस्टर सुनील उर्फ तोता को दो साथियों सहित दबोचा। साइबर सिटी का सबसे बड़ा पानी माफिया बनने की चाहत रखने वाले तोता पर हत्या का प्रयास, जान से मारने की धमकी, शस्त्र अधिनियम, लूट, चोरी, स्नैचिंग सहित करीब 20 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था। पानी सप्लायर पर हमला करने की वजह से पकड़ा गया। पुलिस ने बताया कि आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से पता चला है कि आरोपी सुनील उर्फ तोता पर हत्या करने, मारपीट करने, जान से मारने का प्रयास, चोरी करने व शस्त्र अधिनयम के तहत कुल 20 अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। आरोपी संदीप पर हत्या करने के तहत एक अभियोग, धोखाधडी करने के तहत एक अभियोग व शस्त्र अधिनियम के तहत दो अभियोग जिला गुरुग्राम में पहले भी दर्ज हैं। वहीं आरोपी रोहित पर मारपीट करने के तहत एक अभियोग जिला महेंद्रगढ़ में हत्या करने के प्रयास के तहत एक अभियोग, जान से मारने की धमकी देने के तहत एक अभियोग, हत्या करने के तहत एक अभियोग, मारपीट करने, धोखाधडी करने व शस्त्र अधिनियम के तहत पांच अभियोग जिला रेवाड़ी में पहले भी दर्ज हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 14:13 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




पकड़ में आया 'तोता': पानी माफिया बनने की चाहत, 20 मामले दर्ज... इनाम भी है घोषित; दो साथियों संग पकड़ा गया #CityStates #Gurugram #Haryana #DelhiNcrNews #SubahSamachar