प्रिंस हत्याकांड: थर्ड डिग्री...जबरन जुर्म कबूल कराया, कंडक्टर के खिलाफ फर्जी सबूत गढ़ने में 4 पुलिसकर्मी फंसे
गुरुग्राम के चर्चित सात वर्षीय छात्र प्रिंस हत्याकांड में हरियाणा पुलिस के चार पुलिसकर्मियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। पंचकूला में सीबीआई के विशेष न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कुमार यादव ने मामले में आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए केस को विशेष न्यायाधीश की अदालत में भेज दिया है। आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने एक निर्दोष स्कूल बस कंडक्टर अशोक कुमार को फंसाने के लिए न सिर्फ फर्जी सबूत तैयार किए बल्कि थर्ड डिग्री टॉर्चर के जरिये उससे जबरन जुर्म कबूल करवाया। कोर्ट ने माना है कि प्रथम दृष्टया आरोपी अधिकारी गंभीर अपराधों के दोषी नजर आते हैं। सीबीआई जांच में खुलासा, पुलिस ने साजिशन कंडक्टर को फंसाया सीबीआई जांच में खुलासा हुआ कि पुलिस ने साजिशन बस कंडक्टर अशोक कुमार को फंसाया और असली गुनहगार को बचाने की कोशिश की। एजेंसी ने जनवरी 2021 में चार पुलिसकर्मियों नरेंद्र सिंह खटाना (41), बिरेम सिंह (60), शमशेर सिंह (64) और सुभाष चंद (62) के खिलाफ पूरक चार्जशीट दाखिल की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Sep 01, 2025, 15:10 IST
प्रिंस हत्याकांड: थर्ड डिग्री...जबरन जुर्म कबूल कराया, कंडक्टर के खिलाफ फर्जी सबूत गढ़ने में 4 पुलिसकर्मी फंसे #CityStates #Gurugram #Panchkula #Haryana #PrinceMurderCase #GurugramPolice #SubahSamachar