Gurugram: मिड डे मील की कढ़ी में मिला चूहा, वक्त रहते 460 स्कूलों में भोजन वितरण पर रोक; मामले की जांच शुरू

जिले में बृहस्पतिवार को मिड डे मील सप्लाई (कढ़ी) में चूहा मिलने की घटना के बाद तत्काल कार्रवाई की गई और लगभग 460 स्कूलों में भोजन का वितरण रोक दिया गया। इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी ने सभी स्कूलों में मिड डे मील परोसने पर तुरंत रोक लगाने के निर्देश दिए। इस्कॉन संस्था की ओर से पहली से आठवीं कक्षा के 377 और छठी से 8वीं तक 77 स्कूलों के विद्यार्थियों को मिड डे मील उपलब्ध कराया जाता था, जो इस रोक से प्रभावित हुए। अचानक भोजन की सप्लाई रुकने से कई स्कूलों में बच्चे भूखे रह गए, जिससे बच्चों के चेहरों पर मायूसी देखनेको मिली। ऐसे हुआ खुलासा घटना का खुलासा तब हुआ जब सप्लाई टीम खेड़कीदौला सरकारी स्कूल में खाना पहुंचा रही थी। जैसे ही कर्मचारियों ने खाने के कंटेनर खोले, उनमें चूहा पाया गया। गनीमत रही कि यह खाना बच्चों तक नहीं पहुंच पाया और समय रहते सप्लाई रोक दी गई। इस्कॉन द्वारा सप्लाई किए जाने वाले मिड डे मील को लेकर भी पहले कई शिकायतें दर्ज हो चुकी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 05, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram: मिड डे मील की कढ़ी में मिला चूहा, वक्त रहते 460 स्कूलों में भोजन वितरण पर रोक; मामले की जांच शुरू #CityStates #DelhiNcr #Gurugram #Mid-dayMeal #Rat #SubahSamachar