Gurugram News: फिजियो मंथन सम्मेलन में गुरुग्राम को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड

गुरुग्राम। भारतीय फिजियोथेरेपिस्ट संघ और भारतीय फिजियोथेरेपी वूमेन सेल की ओर से फिजियो मंथन सम्मेलन का भव्य आयोजन नई दिल्ली के संविधान क्लब ऑफ इंडिया में हुआ। दो दिवसीय इस सम्मेलन में देश–विदेश से नामी फिजियोथेरेपिस्ट, शिक्षाविद और प्रतिनिधियों ने शिरकत की। सम्मेलन में गुरुग्राम को बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।यह पुरस्कार जिले में जनजागरूकता फैलाने और फिजियोथेरेपी के महत्व को आमजन तक पहुंचाने के उल्लेखनीय प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। कार्यक्रम में फिजियोथेरेपी के विकास, नवाचार और भविष्य की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई। विशेष अतिथि के रूप में भारत की पहली महिला आईपीएस डॉ. किरण बेदी और वरिष्ठ राजनेता व कलाकार मनोज तिवारी मौजूद रहे। इस दौरान डॉ. भावना मंगला, डॉ. सोनिका मित्तल, डॉ. अंकुर क्लेर, डॉ. ऋतु जाटव, डॉ. प्रियंका रानी, डॉ. सोनिल सिंह, डॉ. रचना सेठी गेरा और संस्था के अध्यक्ष डॉ. संजीव झा सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 20, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gurugram News: फिजियो मंथन सम्मेलन में गुरुग्राम को मिला बेस्ट डिस्ट्रिक्ट अवॉर्ड #GurugramReceivesBestDistrictAwardAtPhysioManthanConference #SubahSamachar