विद्यार्थी के जीवन में गुरु की शिक्षा रखती है महत्व : रेखा

-विद्यार्थियों को अपनी जिम्मेदारी समझकर राष्ट्रहित में करना होगा कार्य फोटो-दो संवाद न्यूज एजेंसी अग्रवाल मंडी टटीरी। कस्बे के महाराणा प्रताप पब्लिक स्कूल में शनिवार को शिक्षा को लेकर गोष्ठी हुई। वहां शिक्षाविद् रेखा रानी ने कहा कि विद्यार्थियों के जीवन में गुरु की शिक्षा का सबसे अधिक महत्व होता है। गुरु को विद्यार्थियों में ऐसा संस्कार और देशप्रेम जगाना होगा ताकि वह अपने कर्तव्य का सही पालन कर सकें।गोष्ठी में सविता शर्मा ने कहा कि शिक्षा का वास्तविक उद्देश्य तभी सार्थक होता है, जब उसमें नैतिक मूल्य, राष्ट्रभक्ति और देशप्रेम शामिल हो। विद्यार्थियों में यदि देश के प्रति जिम्मेदारी का भाव है तो समाज और राष्ट्र सुरक्षित रह सकते हैं। विद्यार्थियों को महाराणा प्रताप, रानी लक्ष्मीबाई, पृथ्वीराज चौहान, भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, स्वामी दयानंद सरस्वती, स्वामी श्रद्धानंद आदि वीरों की गाथा सुननी चाहिए। गोष्ठी में दिल्ली व जम्मू-कश्मीर में हुए बम धमाका मेें मृतक लोगाें की आत्मा शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया। इस दौरान कृतिका, शाद, सबा, असद, प्रियांशी, मोनिका, इशिका, वंशिका, तनिष्क आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 15, 2025, 16:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




विद्यार्थी के जीवन में गुरु की शिक्षा रखती है महत्व : रेखा #Guru'sTeachingsHoldImportanceInAStudent'sLife:Rekha #SubahSamachar