Gwalior: ऊर्जा मंत्री का नया अंदाज, लोगों से मांगकर उनकी ही चौखट पर खा रहे हैं खाना, जानें क्या है माजरा

मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपने अलग अंदाज के लिए जाने जाते हैं। अभी उनका नई कार्यशैली चर्चा में है। वे लोगों के बीच सहज दिखने का भरसक प्रयास कर रहे हैं। वे विकास कार्यों के भूमिपूजन इलाके के बुजुर्ग से करवा रहे हैं तो युवाओं के बीच जाकर वॉलीबॉल खेल रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात ये कि वे लोगों से मांग कर उनकी चौखट पर बैठकर खाना खा रहे हैं। मंत्रीजी की सक्रियता को लोग चुनावी चश्मे से भी देख रहे हैं। बता दें कि ग्वालियर के विधायक और राज्य सरकार में ऊर्जामंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी अतरंगी राजनीतिक कार्यशैली के लिए सदैव मीडिया में चर्चित रहते हैं। अब उनका नया अंदाज सुर्खियों में है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 31, 2022, 15:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior: ऊर्जा मंत्री का नया अंदाज, लोगों से मांगकर उनकी ही चौखट पर खा रहे हैं खाना, जानें क्या है माजरा #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar