Gwalior News: होटल में गुप्त कैमरे से वीडियो बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार

विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के एक होटल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां होटल के कमरे में गुप्त कैमरा लगाकर युवक-युवती का अश्लील वीडियो बनाया गया। वीडियो के सहारे आरोपियों ने पीड़ित युवक को ब्लैकमेल करते हुए एक लाख रुपये की मांग की। मामले का खुलासा तब हुआ जब युवक ने डर के चलते आरोपियों को ऑनलाइन पांच हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की मास्टरमाइंड युवती की सहेली समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक, पीड़ित युवक अपनी दोस्त के साथ होटल विराट के कमरे में ठहरा हुआ था। इस दौरान उसकी दोस्त की इंजीनियरिंग की छात्रा सहेली ने पहले से ही योजना के तहत होटल का कमरा बुक कराया था। कमरे में पहले से एक गुप्त कैमरा फिट किया गया था, जिससे पूरी गतिविधि रिकॉर्ड हो गई। बाद में आरोपियों ने यह वीडियो युवक को भेजकर उसे बदनाम करने की धमकी दी और एक लाख रुपये की फिरौती मांगी। युवक ब्लैकमेलिंग के डर से मानसिक दबाव में आ गया और उसने आरोपियों को पांच हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए। हालांकि रकम बढ़ती मांग और लगातार मिल रही धमकियों से परेशान होकर युवक ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही विश्वविद्यालय थाना पुलिस ने तकनीकी जांच और साइबर टीम की मदद से आरोपियों की पहचान की और उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में सामने आया कि इस पूरे षड्यंत्र की मास्टरमाइंड इंजीनियरिंग की छात्रा थी। उसने अपनी सहेली को होटल बुलाने की योजना बनाई थी और अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर कमरे में गुप्त कैमरा लगाया था। उसका उद्देश्य पीड़ित युवक को ब्लैकमेल कर मोटी रकम ऐंठना था। विश्वविद्यालय सीएसपी हिना खान ने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके कब्जे से इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस एवं कैमरा जब्त किया गया है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि क्या आरोपियों ने इस तरह के और भी वारदात को अंजाम दिया है या किसी और को ब्लैकमेल किया है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 25, 2025, 21:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: होटल में गुप्त कैमरे से वीडियो बनाकर युवक से ब्लैकमेलिंग, तीन आरोपी गिरफ्तार #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #HotelBlackmailingGwalior #EngineeringStudentMastermind #RansomFromYouth #PoliceArrest #CyberTeamInvestigation #ThreeAccusedArrested #BlackmailingGang #SubahSamachar