Gwalior: जूनियर बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर चलाई गोलियां

ग्वालियर जिले के झांसी रोड थाना इलाके में जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता में भाग लेकर घर जा रही एक जूनियर बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ बदमाशों ने न सिर्फ छेड़छाड़ की बल्कि उसे धमकाते हुए फायरिंग भी की। इसके बाद बदमाश फायरिंग करते हुए भाग निकले। घटना झांसी रोड थाना इलाके के महाराणा प्रताप नगर के पास की है। छात्रा बॉक्सिंग की राष्ट्रीय खिलाड़ी है और राज्यस्तरीय स्वर्ण पदक विजेता भी है। एकलव्य परिसर में चल रहे बॉक्सिंग टूर्नामेंट में भाग लेकर छात्रा जब घर जा रही थी तभी दो से तीन अज्ञात बदमाशों ने उसके साथ वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद टूर्नामेंट में भाग ले रहे कुछ और अन्य खिलाड़ी मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्रा को सकुशल थाने पहुंचाया। छात्रा द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। बताया जा रहा है कि जब लड़की अपने सहपाठी के साथ तरण पुष्कर से घर की ओर जा रही थी। तभी बदमाशों ने अचलेश्वर मार्ग पर रोक लिया। दोनों से पूछताछ करने के बाद एक युवक ने एक्टिवा की डिक्की से देसी तमंचा निकाला और उन पर फायर कर दिया। इसके बाद एक्टिवा सवार दोनों युवक भाग निकले। लड़की पर गोली चलने की सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने हमलावर युवकों की पहचान शुरू कर दी है। आसपास सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी देखे जा रहे हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 22:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior: जूनियर बॉक्सिंग खिलाड़ी के साथ बदमाशों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर चलाई गोलियां #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #MpNewsInHindi #MpNewsHindi #MpLatestNewsInHindi #MpNewsUpdateInHindi #MpNewsUpdate #MpLiveNewsInHindiUpdate #MpLiveNewsTodayInHindi #MpNews #मध्यप्रदेशसमाचार #SubahSamachar