Gwalior: खराब सड़कों से शर्मिंदा MP के ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद धोए समर्थक के कीचड़ में सने पैर

हमेशा अपनी अलग अंदाज के लिए पहचाने जाने वाले मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इसमें ऊर्जा मंत्री कीचड़ में सनी एक युवक के पैर अपने हाथों से धोते हुए नजर आ रहे हैं। मंत्री तोमर ने निरीक्षण के दौरान जब व्यक्ति के कीचड़ से सने पैर देखे तो उन्होंने तत्काल पानी मंगवाया और पैर धोने लगे। इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बता दें कि इस समय ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अपनी विधानसभा में सड़कों का जायजा लेने के लिए सुबह ही निकल जाते हैं। इस दौरान ग्वालियर में मेंटल हॉस्पिटल के पास सड़क का जायजा लेने पहुंचे थे। उनसे लोगों ने शिकायत की कि इस इलाके में सड़कें खुदी पड़ी हैं और कीचड़ से भरी रहती हैं। उसी दौरान वहां से गुजर रहा युवक उनके पास पहुंच गया। उस युवक के पैर कीचड़ से पूरी तरह सने हुए थे। युवक को देखकर ऊर्जा मंत्री तोमर ने हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा कि मैं तुम्हारी वजह से हूं। यह कहने के साथ ही मंत्री ने खुद पानी मंगवाकर अपने हाथों से युवक के कीचड़ से सने पैर धोए और नगर निगम के अधिकारियों को बुलाकर फटकार लगाई। ऊर्जा मंत्री ने कहा- आज जो कुछ हूं, वह जनता की वजह से हूं ऊर्जा मंत्री तोमर इस समय अपनी विधानसभा में सुबह ही निरीक्षण करने के लिए पहुंच रहे हैं। प्रद्युमन सिंह तोमर का कहना है, मैं आज जो कुछ हूं वह जनता की वजह से हूं। इसलिए जनता की जो परेशानी है, वह मेरी परेशानी है। मैं इस परेशानी को पूरी तरह खत्म करने की कोशिश कर रहा हूं। इसलिए लोगों की जो आम समस्या है, जैसी बिजली, पानी और सड़क उस पर सबसे ज्यादा मॉनिटरिंग की जा रही है। यही कारण है कि वह खुद मौके पर जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और तत्काल उसका निराकरण भी करवा रहे हैं। इसी दौरान शहर के इलाके में पहुंचे, यहां सड़क पूरी तरह खुदी पड़ी थी और कीचड़ भरा हुआ था। जब वे आम लोगों से बात कर रहे थे, उस दौरान एक युवक पहुंच गया और उसके पैर पूरी तरह कीचड़ में सने हुए थे। युवक ने कहा, हालात ऐसे हैं कि घर से बाहर निकलते हैं तो कीचड़ से पैर पूरी तरह बिगड़ जाता है। सड़कें पूरी तरह खुदी पड़ी हैं, उसके बाद ऊर्जा मंत्री ने पानी मंगवाया और युवक के पैर धोकर माफी मांगी। मंत्री ने चप्पल पहनना छोड़ा था ऊर्जा मंत्री तोमर ने शहर में खराब सड़कें और जर्जर हालातों को देखते हुए चप्पल पहनना छोड़ दिया था। उन्होंने उस दौरान संकल्प लिया था कि जब तक सड़कें नहीं बनेंगी, तब तब वह चप्पल नहीं पहनेंगे। उसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और जिन सड़कों को लेकर ऊर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर ने चप्पल छोड़ी थी, उन सड़कों का काम चालू हो गया। उन सड़कों पर अंतिम चरण का काम चल रहा है, उसके बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने नई चप्पल मंगवाकर उर्जा मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर को पहनाई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 17, 2023, 11:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior: खराब सड़कों से शर्मिंदा MP के ऊर्जा मंत्री तोमर ने खुद धोए समर्थक के कीचड़ में सने पैर #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #PradyumanSinghTomar #MadhyaPradeshEnergyMinister #BadRoads #GwaliorNews #MadhyaPradeshNews #ग्वालियरन्यूज #शिवराजसरकार #प्रद्युम्नसिंहतोमर #SubahSamachar