Gwalior News: मंदिर की सीढ़ियों में तड़प-तड़प कर मौत, दोस्तों ने चाकुओं से गोद दिया सीना

ग्वालियर के हीरा भूमिया मंदिर की सीढ़ियों पर सोमवार को 35 वर्षीय आनंद पाल का शव मिला। मृतक के सीने पर चाकू के चार पांच गंभीर घाव थे। पुलिस को आशंका है कि नशे के दौरान दोस्तों के साथ बहस के बाद हत्या हुई। आनंद हलवाई का काम करता था और उस पर चोरी और मारपीट के 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। आनंद पाल रविवार शाम को घर से निकला था और सोमवार सुबह उसका शव लक्ष्मण तलैया स्थित हीरा भूमिया मंदिर की सीढ़ियों पर मिला। स्थानीय रहवासी मनोज शुक्ला ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेन्द्र सिंह पहुंचे और प्रारंभिक जांच में इसे हत्या का मामला माना। पुलिस ने फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वॉड को मौके पर बुलाकर जांच शुरू की। प्रारंभिक जांच में पता चला कि आनंद के सीने पर चार चाकू के वार किए गए हैं। मौके से यह संकेत मिलता है कि वार जमीन पर पटकने के बाद किए गए। ये भी पढ़ें-मध्य प्रदेश के 16 राज्य प्रशासनिक सेवा के अफसरों को IAS अवार्ड, केंद्र ने नोटिफिकेशन जारी किया आनंद के पिता रामवरन पाल ने कहा कि हत्या उसके दोस्तों ने की है। आनंद सप्ताह में केवल एक दो बार घर आता था। रात में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ और चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस को आशंका है कि आनंद मंदिर के पास दोस्तों के साथ नशा कर रहा था। इसी दौरान बहस हुई और हत्या को अंजाम दिया गया। घटना के बाद हमलावर फरार हैं। पुलिस यह पता लगा रही है कि रात को कौन-कौन आनंद के साथ मौजूद थे। स्थानीय सूत्रों के अनुसार आनंद पर चोरी और मारपीट के 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2024 में उसे जिलाबदर भी किया गया था। पुलिस उसका अन्य थानों का रिकॉर्ड भी खंगाल रही है। सीएसपी कृष्ण पाल सिंह ने बताया कि युवक की चाकू मारकर हत्या की गई है। पुलिस ने शव को निगरानी में लिया है और रात को आनंद के साथ कौन बैठे थे, इसकी जानकारी जुटा रही है। जल्द आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 08, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Gwalior News: मंदिर की सीढ़ियों में तड़प-तड़प कर मौत, दोस्तों ने चाकुओं से गोद दिया सीना #CityStates #Gwalior #MadhyaPradesh #FriendMurder #GwaliorMurderCase #GwaliorCrime #GwaliorPolice #MurderByStabbing #SubahSamachar