Gyanvapi Case: पक्षकार बनने की अर्जी पर 26 मार्च को होगी सुनवाई, दो अन्य मामलों में भी पड़ी अगली तारीख
सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) युगल शंभू की अदालत में ज्ञानवापी के वर्ष 1991 के लॉर्ड विश्वेश्वर के केस के वादी रहे हरिहर पांडेय की बेटियों मणिकुंतला तिवारी, नीलिमा मिश्रा और रेनू पांडेय को पक्षकार बनाए जाने की अर्जी पर 26 मार्च को सुनवाई होगी। निगरानी अर्जी पर सुनवाई टली अपर जिला जज चौदहवां अभय कृष्ण तिवारी की कोर्ट में बुधवार को ज्ञानवापी प्रकरण में मुख्तार अहमद अंसारी की पक्षकार बनाने की निगरानी अर्जी पर सुनवाई टल गई। लोअर कोर्ट से पत्रावली नहीं आने के कारण सुनवाई नहीं हो पाई। अब इस मामले में अगली सुनवाई आठ अप्रैल को होगी। धार्मिक आयोजनों की मांग पर सुनवाई 25 अप्रैल को सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) युगल शंभु की अदालत में ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य धार्मिक आयोजनों की मांग के मामले में अब 25 अप्रैल को सुनवाई होगी। इस मामले में रिवीजन अर्जी सत्र न्यायालय में लंवित है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 20, 2025, 10:00 IST
Gyanvapi Case: पक्षकार बनने की अर्जी पर 26 मार्च को होगी सुनवाई, दो अन्य मामलों में भी पड़ी अगली तारीख #CityStates #Varanasi #VaranasiNews #GyanvapiCase #GyanvapiNews #SubahSamachar