Varanasi: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई टली, अब 21 मार्च अगली तारीख

ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में राखी सिंह समेत पांच महिलाओं की तरफ से दाखिल वाद पर सोमवार को सुनवाई नहीं हो सकी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में हाईकोर्ट इलाहाबाद के दिशा-निर्देश के चलते सुनवाई टल गई। अब इस मामले में सुनवाई की अगली तारीख 21 मार्च नियत कर दी गई। इस मामले में ज्ञानवापी परिसर के बचे हिस्से की सर्वे कमिश्नर की कार्यवाही की मांग की गई है।पिछली सुनवाई के दौरान प्रतिवादी अंजुमन इंतेजामिया मसाजिद कमेटी ने इन प्रार्थना पत्रों में आपत्ति दाखिल की थी। उधर, सिविल जज सीनियर जज फास्ट ट्रैक कोर्ट महेंद्र कुमार पांडेय की अदालत में किरन सिंह के मामले में 17 फरवरी की तिथि नियत कर दी गई। वहीं हिंदू सेना के अध्यक्ष विष्णु गुप्त की तरफ से दाखिल वाद में 13 फरवरी की तिथि नियत कर दी गई। ज्ञानवापी के सात मामलों की सुनवाई कल ज्ञानवापी से जुड़े सात मुकदमों को एक ही अदालत में सुनने की मांग को लेकर दाखिल अर्जी में पिछली तिथि पर सुनवाई नहीं हो सकी थी। जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत ने अगली सुनवाई के लिए 24 जनवरी की तिथि तय की है। श्रृंगार गौरी के नियमित-पूजन की मांग करने वाली चार वादिनी की ओर से यह अर्जी दाखिल की गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 23, 2023, 10:59 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Varanasi: ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी प्रकरण में सुनवाई टली, अब 21 मार्च अगली तारीख #CityStates #Varanasi #UttarPradesh #Gyanvapi #GyanvapiCase #VaranasiNews #SubahSamachar