Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के मूल वाद में आज आएगा आदेश, पक्षकार बनाने की अर्जी पर भी होगी सुनवाई
जिला जज जयप्रकाश तिवारी की कोर्ट में सोमवार यानी आज 1991 से लंबित ज्ञानवापी के मूल वाद को दूसरे कोर्ट में स्थानांतरण करने की अर्जी पर आदेश आने की संभावना है। पांच जुलाई की पिछली सुनवाई पर कोर्ट ने आदेश के लिए सात जुलाई की तिथि नियत की थी। उधर, सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) भावना भारती की कोर्ट में सोमवार को इसी मुकदमे में तीन बहनों की ओर से दायर पक्षकार बनाने की अर्जी पर भी सुनवाई होनी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jul 07, 2025, 10:03 IST
Gyanvapi Case: ज्ञानवापी के मूल वाद में आज आएगा आदेश, पक्षकार बनाने की अर्जी पर भी होगी सुनवाई #CityStates #Varanasi #GyanvapiCase #GyanvapiNews #VaranasiNews #SubahSamachar