Una News: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खोले जाएंगे जिम

माताजी चिंतपूर्णी ट्रस्ट वहन करेगा खर्च प्रथम चरण में अंब और ऊना में स्थापित होंगे जिम25 लाख की लागत से होगा निर्माणप्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर किए जाएंगे हायरसंवाद न्यूज एजेंसीऊना। युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए जिले में जिम खोले जाएंगे। इस दिशा में माता चिंतपूर्णी ट्रस्ट की ओर से खर्च किया जाएगा। प्रथम चरण में जिला प्रशासन ने अंब और ऊना में जिम स्थापित करने की दिशा में पहल की है। 25 लाख की लागत से जिम का निर्माण किया जाएगा। वहां पर बाकायदा युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए ट्रेनर की भी नियुक्ति की जाएगी। प्रशासन की ओर से ट्रेनर हायर करके जिम में युवाओं को अपने स्वास्थ्य को फिट रखने और अपनी ऊर्जा का सकारात्मक दिशा में इस्तेमाल करने के टिप्स दिए जाएंगे और युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में उन्हें शारीरिक रूप के साथ-साथ मानसिक तौर पर भी सुदृढ़ किया जाएगा। इसके साथ ही जिम में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए युवाओं को प्रति महीने के हिसाब से 500 रुपये फीस के तौर पर चुकता करने होंगे। इस दिशा में प्रशासन की ओर से जो यह पहल की जा रही है, उसके भविष्य में सार्थक परिणाम देखने को मिलेंगे। बतौर उपायुक्त ऊना के रूप में जब आईएएस जतिन लाल ने कार्यभार संभाला था तो उन्होंने युवा पीढ़ी को नई दिशा देने की ओर अपना दृष्टिकोण बताया था। कहा कि वर्तमान में चुनौती नशे की है। इसे पार पाने के लिए युवा पीढ़ी को और उनकी सोच को एक नई दिशा की ओर लगने के लिए प्रयास किया जाएगा। इसी दृष्टिकोण को अपना लक्ष्य साधते हुए उपायुक्त ऊना जतिन लाल लाल ने सर्वप्रथम जिम खोलने की दिशा में पहल की है ताकि युवाओं को शारीरिक और मानसिक तौर पर सुदृढ़ किया जा सके। मंदिर अधिकारी अजय सिंह मंडयाल का कहना है कि माता चिंतपूर्णी ट्रस्ट की बैठक में इस मसले को मंजूरी प्रदान कर दी गई है। उपायुक्त ऊना के सपनों को साकार करने के लिए मंदिर ट्रस्ट की ओर से जिम स्थापित किए जाएंगे। साथ ही भरवाईं में भी जिम खोलने का प्रस्ताव है। इस पर जल्द ही काम करके अमलीजामा पहनाया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Feb 04, 2025, 18:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खोले जाएंगे जिम #GymsWillBeOpenedToKeepYouthAwayFromDrugs #SubahSamachar