Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर अस्पताल में गायनी, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ ने नहीं किया ज्वाइन

सुजानपुर (हमीरपुर)। सुजानपुर अस्पताल में तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन नहीं किया है। इन चिकित्सकों में एनेस्थीसिया, गायनी और सर्जरी विशेषज्ञ शामिल हैं। हालांकि आंख और ऑर्थो के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन कर लिया है। वह नियमित रूप से ओपीडी में मरीजों की जांच कर रहे हैं। सुजानपुर अस्पताल में रोजाना 200 से 250 के करीब ओपीडी होती है। अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं को पहले से बेहतर करने के लिए करीब पांच विशेषज्ञ चिकित्सकों के ऑर्डर हुए थे। इनमें एनेस्थीसिया, गायनी, सर्जरी, आंख और ऑर्थो विशेषज्ञ शामिल हैं।इन्हें ज्वाइनिंग ऑर्डर के 10 दिन के भीतर अस्पताल में ज्वाइन करने के लिए कहा गया था। इस समय अवधि में दो ही चिकित्सकों ने ज्वाइन किया। गायनी और एनेस्थीसिया विशेषज्ञों के ऑर्डर होने से मरीजों को भी बेहतर इलाज की उम्मीद बनी थी। खासकर महिलाओं के लिए गायनी विशेषज्ञ की काफी दरकार है। बेहतर इलाज के लिए महिलाओं को निजी अस्पतालों के साथ हमीरपुर मेडिकल कॉलेज का रुख करना पड़ता है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के ज्वाइन न करने से अब मरीजाें को पहले की तरह ही परेशानी का सामना करना पड़ेगा। उधर बीएमओ सुजानपुर कविता महाजन ने कहा कि तीन विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन नहीं किया है जबकि दो विशेषज्ञ चिकित्सकों ने ज्वाइन करके सेवाएं देना आरंभ कर दिया है। उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की कमी के बावजूद सुजानपुर अस्पताल में बेहतर इलाज मरीजों को दिया जा रहा है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 06, 2025, 18:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: सुजानपुर अस्पताल में गायनी, एनेस्थीसिया विशेषज्ञ ने नहीं किया ज्वाइन #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar