How To Remove Dandruff: बिना महंगे प्रोडक्ट के खत्म करें डैंड्रफ, घर में ही मौजूद इन 3 चीजों से मिलेगी राहत
How To Remove Dandruff At Home Without Chemical:सर्दी का मौसम आते ही ठंडी और शुष्क हवा हमारी त्वचा के साथ-साथ स्कैल्प पर भी असर दिखाने लगती है। इसकी वजह से बालों में रूसी जमने लगती है। दरअसल, रूखापन, नमी की कमी और तापमान में अचानक बदलाव की वजह से सिर की त्वचा पर परतें जमने लगती हैं, जिससे खुजली, जलन और हेयरफॉल जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं। मौसम बदलते ही बहुत से लोग इससे परेशान होने लगते हैं, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग बाजार में मिलने वाले तमाम प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। पर, कई बार ये प्रोडक्ट्स भी काम नहीं देते हैं। ऐसे में प्राकृतिक नुस्खे बेहद असरदार साबित होते हैं क्योंकि ये जड़ों से समस्या खत्म करते हैं और स्कैल्प को हेल्दी बनाते हैं। इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे घरेलू उपाय बता रहे हैं, जिनकी मदद से आप रूसी को जड़ से हटाकर बालों को फिर से मुलायम, चमकदार और हेल्दी बना सकते हैं। ये नुस्खे सरल हैं, आसानी से उपलब्ध सामग्री से बनते हैं और किसी भी तरह का साइड इफेक्ट नहीं छोड़ते।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 24, 2025, 08:54 IST
How To Remove Dandruff: बिना महंगे प्रोडक्ट के खत्म करें डैंड्रफ, घर में ही मौजूद इन 3 चीजों से मिलेगी राहत #BeautyTips #National #HairCareTips #SubahSamachar
