Hair Care: हेयर एक्सपर्ट से जानें कि हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल... अपनाएं सही रूटीन

Hair Care Tips: लोगों को लगता है कि अगर वो अपने बाल ज्यादा से ज्यादा धोएंगे तो इससे उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। बल्कि उनके लिए ये समझना जरूरी है कि आपके हेयर टाइप के अनुसार बालों को कितनी बार धोना चाहिए। जी हां, ये अच्छी तरह से आप समझ लें कि हर किसी के बालों की बनावट, स्कैल्प ऑयल, और लाइफस्टाइल अलग होती है। ऐसे में अगर बालों को ज़्यादा धोया जाए तो नेचुरल ऑयल खत्म हो जाते हैं, जिससे बाल ड्राई और डैमेज्ड लगने लगते हैं। वहीं, कम धोने पर स्कैल्प पर ऑयल और डस्ट जमा होकर डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या पैदा कर सकता है। इसलिए ये समझना बहुत जरूरी है कि आपके बाल ऑयली हैं, ड्राई हैं या नॉर्मल क्योंकि हर टाइप के लिए वॉशिंग रूटीन अलग होती है। सही अंतराल पर बाल धोने से न केवल बाल स्वस्थ रहते हैं, बल्कि उनकी नेचुरल चमक और मजबूती भी बनी रहती है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 09:09 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hair Care: हेयर एक्सपर्ट से जानें कि हफ्ते में कितनी बार धोने चाहिए बाल... अपनाएं सही रूटीन #BeautyTips #National #HairCareTips #SubahSamachar