Health : एसआरएन में खून के प्लाज्मा से हो रहा झड़ते बालों का इलाज, पीआरपी विधि उपचार में है कारगर
स्वरूपरानी नेहरू चिकित्सालय (एसआरएन) के त्वचा रोग विभाग में झड़ते बालों का सफल इलाज प्लेटलेट रिच प्लाज्मा रैपिंग (पीआरपी इंजेक्शन) विधि से किया जा रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सक के अनुसार, यह विधि काफी कारगर सिद्ध हुई है। एसआरएन अस्पताल में यह इलाज निशुल्क किया जा रहा है, जबकि निजी चिकित्सालयों में इसके लिए मरीजों को हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। एमएलएन मेडिकल कॉलेज में त्वचा रोग विभागाध्यक्ष डाॅ. अमित शेखर का कहना है कि बाल झड़ने की समस्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। वैसे तो बाल झड़ने के कई कारण होते हैं, लेकिन खासताैर पर युवाओं में मानसिक तनाव के कारण इस तरह की समस्या देखी जा रही है। उन्होंने बताया कि अगर बाल झड़ने का इलाज समय रहते शुरू कर दिया जाए तो बिना हेयर ट्रांसप्लांट के इसका उपचार किया जा सकता है। लोगों को चाहिए कि वह बिना चिकित्सक को दिखाए अपने बालों में तमाम तरह के प्रयाेग न करें। उन्होंने बताया कि झड़ते बालों को बचाने और वापस लाने में पीआरपी विधि कारगर साबित हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Mar 17, 2025, 13:26 IST
Health : एसआरएन में खून के प्लाज्मा से हो रहा झड़ते बालों का इलाज, पीआरपी विधि उपचार में है कारगर #CityStates #Prayagraj #SrnHospital #Plasma #SrnHospitalInPrayagraj #SubahSamachar