Haiti: अपने अधिकारियों की हत्या के विरोध में उग्र हुई हैती पुलिस, सड़कों पर टायर जलाए, एयरपोर्ट के अंदर बवाल

हैती की राजधानी पोर्ट-औ-प्रिंस में अपने पुलिस अधिकारियों की हत्या से आहत पुलिस के कई जवान सड़क पर उतर आए हैं और सरकार के विरोध में जबरदस्त विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सभी जवानों ने कई सड़कों को अवरुद्ध कर दिया है और भारी संख्या में टायर जलाए हैं। इसके कुछ देर बाद ही सभी प्रधानमंत्री एरियल हेनरी के आधिकारिक आवास के सामने भी प्रदर्शन किया। देखते ही देखते सभी एयरपोर्ट में घुसकर बवाल करने लगे। प्रदर्शनकारियों को काबू में करने के लिए सेना के जवानों को उतारा गया है लेकिन फिलहाल मामला संभलता दिख नहीं रहा है। अब तक 78 पुलिस अधिकारियों की गई जान बता दें कि हैतियन मानवाधिकार समूह RNDDH के एक बयान के मुताबिक जुलाई 2021 में हेनरी के सत्ता में आने के बाद से 78 पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। हर महीने औसतन पांच पुलिस अधिकारी मारे गए हैं। प्रधानमंत्री और राष्ट्रीय पुलिस के प्रमुख फ्रांट्ज़ एल्बे इसके लिए जिम्मेदार माने जा रहे हैं। उनके शासन के दौरान 78 पुलिस अधिकारियों की जान गई। पिछले हफ्ते भी हुई थी हत्या हैती की राष्ट्रीय पुलिस और स्थानीय मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, पिछले हफ्ते, राजधानी के पास चार पुलिस अधिकारियों को विटेलहोमे गिरोह द्वारा मार दिया गया था, जबकि बुधवार को लियानकोर्ट शहर में सावियन गिरोह के साथ हुई गोलीबारी में अन्य सात अधिकारियों की मौत हो गई थी। राष्ट्रीय पुलिस के एक जवान ने कहा कि इतिहास याद रखेगा कि उन्होंने इन एजेंटों के जीवन की रक्षा और संरक्षण के लिए कुछ नहीं किया, जिन्होंने अपने देश की सेवा करना चुना।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 27, 2023, 09:42 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Haiti: अपने अधिकारियों की हत्या के विरोध में उग्र हुई हैती पुलिस, सड़कों पर टायर जलाए, एयरपोर्ट के अंदर बवाल #World #International #Haiti #HaitiPolice #SubahSamachar