PHOTOS: गुड़ से लेकर मीट कारोबार तक अर्श पर पहुंचे याकूब, सियासत में चमका सिक्का, अब जेल में कटेंगी रातें

50-50 हजार के इनामी पूर्व मंत्री हाजी याकूब कुरैशी और बेटे इमरान को पुलिस ने आखिरकार गिरफ्तार कर लिया। दोनों की तलाश में पुलिस लंबे समय से ताबड़तोड़ दबिश दे रही थी। पुलिस दोनों को लेकर शनिवार देर रात ही मेरठ के खरखौदा थाना पहुंच गई थी। वहीं याकूब कुरैशी की गिरफ्तारी की खबर मिलते ही उनके समर्थक खरखौदा थाने पर जमा हो गए। हालांकि पुलिस ने मेडिकल कराने के बाद गिरफ्तार याकूब और बेटे इमरान को सुबह 10 बजे कोर्ट में पेश किया। जहां याकूब पक्ष के वकील की सारी दलीलों को खारिज करते हुए अदालत ने बाप-बेटे को 60 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इसके बाद कड़ी सुरक्षा में दोनों को जेल भेज दिया गया। याकूब का एक बेटा इमरान उर्फ भूरा पहले से ही जेल में बंद है। अब हाजी याकूब कुरैशी और उनके बेटों की रातें सलाखों के पीछे गुजरेंगी। आगे तस्वीरों में जानें कभी सियासत में अपने नाम का डंका बजाने वाले याकूब का अर्श से फर्श तक का सफर।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 07, 2023, 13:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




PHOTOS: गुड़ से लेकर मीट कारोबार तक अर्श पर पहुंचे याकूब, सियासत में चमका सिक्का, अब जेल में कटेंगी रातें #CityStates #Meerut #UttarPradesh #लेटेस्टन्यूज #हाजीयाकूबकुरैशी #यूपीन्यूज #सिटीन्यूज #उत्तरप्रदेशसमाचार #मेरठन्यूज #याकूबकीसंपत्ति #MeerutNews #SubahSamachar