नींद की झपकी और दर्दनाक हादसा: एनएच-9 पर चलती रोडवेज बस पलटी, 41 में से 12 यात्री घायल; मची चीख पुकार

वेव सिटी क्षेत्र में बृहस्पतिवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें हल्द्वानी से दिल्ली जा रही एक रोडवेज बस एनएच नौ पर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में बस में सवार 41 यात्रियों में से 12 गंभीर रूप से घायल हो गए। बस के पलटते ही यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हादसा तब हुआ जब रोडवेज बस एनएच नौ पर वेव सिटी के पास पहुंची। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क के डिवाइडर से जा टकराई, जिसके बाद वह पलट गई। बस में कुल 41 यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और राहगीर तुरंत हरकत में आ गए। उन्होंने बस के अंदर फंसे यात्रियों को निकालने का प्रयास शुरू किया। कई यात्रियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला गया, जबकि 12 घायल यात्रियों को तत्काल एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल पहुंचाया गया। एसीपी वेव सिटी प्रियश्रीपाल ने बताया कि पूछताछ के दौरान बस चालक ने नींद की झपकी आने के कारण हादसा होने की बात स्वीकार की है। जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए 12 घायलों में से दो की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि अन्य को मामूली चोटें आई हैं। जो यात्री घायल नहीं हुए थे या जिन्हें मामूली चोटें आई थीं, उन्हें दूसरी बस में बिठाकर उनके गंतव्य स्थान दिल्ली के लिए रवाना कर दिया गया, ताकि उन्हें अधिक इंतजार न करना पड़े। एसीपी वेव सिटी प्रियश्रीपाल ने बताया कि पूछताछ में चालक ने बताया कि हादसा नींद की झपकी आने से हुआ है। 12 घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दो की हालत गंभीर है। अन्य सवारियों दूसरी बस में बिठाकर रवाना कर दिया गया है। घायलों में मोहम्मद अरमान पुत्र जहीर अली, गुरमीत पत्नी हरजीत सिंह, खजूर सिंह पुत्र मानसिंह, अंजना पत्नी सतपाल, पिंकी पत्नी जयवीर, बलजीत कुमार पत्नी कुदरत सिंह, रामकेश पुत्र घनश्याम, गौरव पुत्र राम सिंह, सद्दाम पुत्र जावेद, पिंटू भाटी पुत्र सतपाल, भाटी हेमंत कुमार और मासी पुत्र भगवत मासी हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 04, 2025, 06:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




नींद की झपकी और दर्दनाक हादसा: एनएच-9 पर चलती रोडवेज बस पलटी, 41 में से 12 यात्री घायल; मची चीख पुकार #CityStates #Ghaziabad #GhaziabadNews #GhaziabadAccidentNews #SubahSamachar