UK: खुले में शौच से कैसे सार्थक होगी स्वच्छता रैकिंग में सुधार की सोच, शहर कागजों में ODF लेकिन हकीकत इसके इतर

स्वच्छता सर्वेक्षण-2025 में कुमाऊं के सबसे बड़े नगर निगम की राह आसान नहीं लगती। शहर में खुले में शौच पर रोक लगाना चुनौती बना हुआ है। शहर के बगल से बह रही गौला नदी के किनारे सुबह और शाम के समय काफी संख्या में लोग खुले में शौच करते दिख रहे हैं। यदि समय रहते इस ओर ठोस कदम न उठाया गया तो पहले की तरह स्वच्छता सर्वेक्षण में नगर निगम हल्द्वानी फिर फिसड्डी साबित होगा। स्वच्छ भारत मिशन के तहत इस बार का स्वच्छता सर्वेक्षण जनवरी से शुरू हो जाएगा। केंद्र सरकार की सर्वेक्षण दल के साथ ही थर्ड पार्टी टीम भी सत्यापन के लिए आएगी। साल 2023-24 के सर्वेक्षण में हल्द्वानी की रैंक 211 थी जो साल 2024-25 में गिरकर 291 पर पहुंच गई। इसके बावजूद रैंक में सुधार के लिए नगर निगम की तैयारियां आधी-अधूरी हैं।स्वच्छता सर्वेक्षण का समय नजदीक आते ही अधिकारी बैठक कर सक्रियता दिखाते हैं लेकिन शहर को कागजों में ही खुले से शौच मुक्त किया गया है। शहर में जगह-जगह कूड़े के डंपिंग जोन भी किसी चुनौती से कम नहीं हैं। क्या है स्वच्छता सर्वेक्षण केंद्र सरकार हर साल स्वच्छ सर्वेक्षण रिपोर्ट जारी करती है। इसमें देश के शहरों का उनकी स्वच्छता के आधार पर मूल्यांकन करते हुए रेटिंग दी जाती है। इससे पता चलता है कि कौन सा शहर सफाई के लिहाज से कहां ठहरता है। इसमें शहरवासियों से फीडबैक लिया जाता है। खुले में फेंका जा रहा कूड़ा नगर निगम ने शहर के 60 वार्डाें में घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए वाहन लगाए हैं लेकिन लोग अब भी कचरा इधर-उधर फेंककर स्वच्छता को पलीता लगा रहे हैं। मोबाइल टॉयलेट पड़े कम शहर की ढोलक बस्ती के लोग रेलवे स्टेशन के निकट शौच न करें इसके लिए नेशनल गेम्स के दौरान यहां दो मोबाइल टॉयलेट रखे गए थे लेकिन तीन हजार से अधिक आबादी के लिए ये अपर्याप्त है। अभी मोबाइल टॉयलेट वहीं खड़े हैं लेकिन गिने-चुने लोग ही इनका इस्तेमाल करते हैं। देखरेख के अभाव में ये काफी गंदे रहते हैं। सुबह के समय स्टेशन के आसपास पटरियों के किनारे लोग खुले में शौच करते देखे जाते हैं। शहर को हर हाल में ओडीएफ (ओपन डेफिकेसन फ्री) किया जाएगा। लोगों को जागरूक करने के साथ ही शौचालय मिले इस पर काम किया जाएगा। सुलभ शौचालय बनाने पर भी विचार करेंगे। - परितोष वर्मा, नगर आयुक्त

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 08, 2025, 10:04 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




UK: खुले में शौच से कैसे सार्थक होगी स्वच्छता रैकिंग में सुधार की सोच, शहर कागजों में ODF लेकिन हकीकत इसके इतर #CityStates #Nainital #HaldwaniNews #UkNews #UttarakhandNews #SwachhtaSurvey-2025 #SubahSamachar