विधायक निधि से हाेगा हलेड़कलां-नटेहड़ कूहल का निर्माण : काजल
कांगड़ा। विधायक निधि से हलेड़कलां-नटेहड़ सिंचाई कूहल का निर्माण करवाया जाएगा। विधायक पवन काजल ने विभाग को निर्देश दिए हैं कि क्षतिग्रस्त सिंचाई कूहल के पुनर्निर्माण के लिए डंगे (रिटेनिंग वॉल) और कूहल निर्माण का विस्तृत अनुमान (एस्टीमेट) तैयार किया जाए। विधायक पवन काजल ने मंगलवार को बताया कि इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई की जाएगी ताकि किसानों को सिंचाई सुविधा समय पर मिल सके। महिलाओं ने बताया कि बरसात के दौरान मटौर की मनूणी खड्ड से नटेहड़ वाली सिंचाई कूहल के डंगे टूट जाने से पानी खेतों तक नहीं पहुंच रहा है, जिससे फसलों की पैदावार पर खतरा मंडरा रहा है। विधायक पवन काजल ने आश्वस्त किया कि फिलहाल अस्थायी तौर पर कूहल में पानी की व्यवस्था करवाई जाएगी ताकि किसानों की फसलों पर असर न पड़े और अगले सीजन तक स्थायी निर्माण कार्य पूरा कर ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 18:08 IST
विधायक निधि से हाेगा हलेड़कलां-नटेहड़ कूहल का निर्माण : काजल #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
