Solan News: रामशहर क्षेत्र के आधा दर्जन रूट पड़े बंद, ग्रामीण परेशान
नालागढ़ से शिमला के लिए वाया बद्दी चलाया यातायातबस पकड़ने के लिए चलना पड़ रहा है लोगों को मीलों दूरसंवाद न्यूज एजेंसीनालागढ़(सोलन)। क्षेत्र में लगातार मलबा आने से आधा दर्जन से अधिक सड़कें बंद पड़ी हैं। इससे लोगों को यातायात सुविधा नहीं मिल रही। लोगों को मीलों पैदल चलकर बसें पकड़नी पड़ रही हैं। नालागढ़ से शिमला जाने वाली बसों को वाया बद्दी भेजा जा रहा है। बसें बद्दी से रामशहर होकर शिमला पहुंच रही हैं, जिससे यात्रियों का समय और किराया दोनों बढ़ गया है।रामशहर से पट्टी रूट की बस को केवल जागली तक भेजा जा रहा है, क्योंकि आगे सड़क खराब है। भियुंखरी रूट आधे रास्ते तक ही चल रहा है। स्वारघाट से नंड तक बसें चल रही हैं, लेकिन नंड-रामशहर मार्ग बंद है। इसी तरह गुरुकुंड-तालड़साई, रामशहर-चमदार, रामशहर-छियाछी, गंबर मोड़-धर्माणा, मितियां-क्वारनी, पंदल, नालागढ़-अर्की और बद्दी-घरेड़-जोहड़जी मार्गों पर बसें बीच रास्ते तक ही भेजी जा रही हैं।कुमारहट्टी में सड़क खराब होने से शिमला से आने वाली बसों को यहीं रोका जा रहा है। यात्रियों को यहां दूसरी ओर खड़ी बसों में शिफ्ट करके आगे भेजा जा रहा है। एचआरटीसी के यातायात प्रभारी अखिल अग्निहोत्री ने कहा कि लोक निर्माण विभाग जैसे-जैसे मार्ग खोल रहा है, बस सेवा बहाल की जा रही है। पीडब्ल्यूडी के अधिशासी अभियंता परवरसर सिंह ने बताया कि मार्ग खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाई गई हैं और धीरे-धीरे यातायात बहाल होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:26 IST
Solan News: रामशहर क्षेत्र के आधा दर्जन रूट पड़े बंद, ग्रामीण परेशान #HalfADozenRoutesInRamshahrAreaAreClosed #VillagersAreTroubled #SubahSamachar