Jalandhar News: आधा किलो हेरोइन बरामद
संवाद न्यूज एजेंसी फिरोजपुर। पाकिस्तानी ड्रोन आसमान से सरहदी गांव टेंडी वाला और भाने वाला के बीच आधा किलो हेरोइन का पैकेट फेंक गया। बीएसएफ ने सर्च अभियान के दौरान उक्त पैकेट बरामद किया है। थाना सदर पुलिस ने इस मामले में अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बीएसएफ की टीम को हेरोइन का पैकेट खेत में पड़ा मिला है जो पीले रंग की टेप से लिपटा हुआ था। उक्त पैकेट से 510 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 18, 2025, 21:45 IST
Jalandhar News: आधा किलो हेरोइन बरामद #HalfAKiloOfHeroinRecovered #SubahSamachar
